Advertisement
आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन: 4 ट्रेनें रद्द, दर्जनों का मार्ग बदला
जमशेदपुर : आदित्यपुर-गम्हारिया स्टेशन के बीच मानव रहित फाटक के निकट लो हाइट सब-वे (एलएचएस) निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण 15 जून बुधवार की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक वी राम बाबू ने यह जानकारी […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर-गम्हारिया स्टेशन के बीच मानव रहित फाटक के निकट लो हाइट सब-वे (एलएचएस) निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण 15 जून बुधवार की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक वी राम बाबू ने यह जानकारी दी. वी रामबाबू ने बताया कि इस कार्य के कारण चार ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि एक दर्जन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 10 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर में कुछ समय के लिए नियंत्रित किया जायेगा. मेगा ब्लॉक का काम पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित समयानुसार कर दिया जायेगा.
दुरंतो नहीं आयेगी टाटा, कांड्रा से आद्रा होकर जायेगी : वी रामबाबू ने बताया कि पूणे से हावड़ा की ओर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस को कांड्रा रेलवे स्टेशन से आद्रा होते हुए खड़गपुर रवाना किया जायेगा. इस दौरान दुरंतो से टाटानगर आने वाले यात्रियों को रेलवे सड़क मार्ग द्वारा कांड्रा से टाटानगर लाने की व्यवस्था करेगा.
10 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया जायेगा
15 जून को रद्द ट्रेनें
13512/13511 आसनसोल-टाटा-आसनसोल
68055 आसनसोल-टाटा मेमू
68014 टाटा-खड़गपुर मेमू
78033/78-34 टाटा-गुवा डेमू
बदला गया मार्ग
12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी
13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस : कांड्रा स्टेशन तक चलेगी. कांड्रा से टाटा नहीं आयेगी.
58662 हटिया-टाटा पैसेंजर : गम्हारिया से परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
58661 टाटा-हटिया पैसेंजर गम्हारिया से रवाना होगी
इन्हें रोका जायेगा
18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4.15 मिनट बिलंब से खुलेगी.
18109 राउरकेला-जम्मुतवी एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से खुलेगी.
18189 टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस 3. 45 घंटे बिलंब से खुलेगी.
13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 3.30 घंटे बिलंब से खुलेगी.
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटे बिलंब से खुलेगी.
12768 संतरागाछी नंदेड़ एक्सप्रेस 1.15 घंटे बिलंब से खुलेगी.
18184 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस 3 घंटे बिलंब से खुलेगी.
58023 टाटा बरकाखाना पैसेंजर 3 घंटे बिलंब से खुलेगी.
58113 टाटा-बड़बिल पैसेंजर 5.45 घंटे बिलंब से खुलेगी.
68009 टाटा-चक्रधरपुर मेमू 1 घंटे बिलंब से खुलेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो ट्रेन भाया सीनी-कांड्रा- सीनी- आद्रा- खड़गपुर.
12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीनी-काड्रा-सीन-खड़गपुर, यह ट्रेन 15 जून को सीनी-टाटा- खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी.
12443 एचएलजेड- एएनवीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खड़गपुर-एमडीएन- आद्रा, पुरुलिया होकर चलेगी, 15 जून को यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.
18055 के रेक को पसैंजर स्पेशल ट्रेन बनाकर आसनसोल से वाया आद्रा-एमडीएन-खड़गपुर तक 38726 एक्सप्रेस बना कर खड़गपुर तक चलाया जायेगा.
13267 दुर्गा दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 58110 टाटा-गुवा पसैंजर विभिन्न रेल खंडो में नियंत्रित कर चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement