Advertisement
जुलाई तक खासमहाल लीज नवीकरण का निर्देश
जमशेदपुर : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जुलाई माह तक खासमहाल भूमि का लीज नवीकरण करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव एवं राजस्व सचिव केके सोन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर अवैध जमाबंदी, दाखिल-खारिज कैंप लगाने, जमीन अधिग्रहण मुआवजा वितरण, खासमहाल लीज नवीकरण, लैंड रिकार्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम की समीक्षा की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में […]
जमशेदपुर : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जुलाई माह तक खासमहाल भूमि का लीज नवीकरण करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव एवं राजस्व सचिव केके सोन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर अवैध जमाबंदी, दाखिल-खारिज कैंप लगाने, जमीन अधिग्रहण मुआवजा वितरण, खासमहाल लीज नवीकरण, लैंड रिकार्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम की समीक्षा की. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में एडीसी सुनील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अखलेश कुमार सिन्हा, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने एनएच चौड़ीकरण के लिए मुआवजा वितरण व अवैध जमाबंदी को चिह्नित करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक 340 अवैध जमाबंदी के मामले चिह्नित त किये गये हैं. मुख्य सचिव ने 30 जून तक सभी मामलों को चिह्नित कर अभिलेख खोल कर सभी को नोटिस देने का निर्देश दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में डिजिटल इंडिया लैंड रिकाॅर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम के तहत खतियान, रजिस्टर 2, नक्शे की कंप्यूटर इंट्री हो चुकीहै. आदिवासी भूमि वापसी के मामलो में एसएआर कोर्ट से तीन माह में सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
अंचलवार लगेंगे राजस्व शिविर न्यायालय
मुख्य सचिव के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिले के सभी 11 अंचल में राजस्व शिविर न्यायालय लगाने का शिडयूल तय किया है. इस शिविर में म्यूटेशन के आवेदन लिये जायेंगे. जिले में अॉनलाइन म्यूटेशन होने के कारण शिविर में सिर्फ आवेदन लिया जायेगा निष्पादन नहीं किया जायेगा.
शिविर का आयोजन. जमशेदपुर अंचल के तहत बेलाजुड़ी में 16 जून, छोटा बांकी में 23 जून व टुपुडांग में 29 जून, पोटका अंचल के तहत कोवाली में 16 जून, घिरॉल में 23 जून व बालीजुड़ी 29 जून, पटमदा अंचल अंतर्गत बेलडीह में 16 जून, जोड़सा में 23 जून व दीघी में 29 जून, बोड़ाम के गौरडीह में 16 जून व माधोपुर में 23 जून, घाटशिला के प्राथमिक विद्यालय भवन मुड़ाकाठी में 16 जून, पंचायत भवन काड़ाडूबा में 23 जून व पंचायत भवन आसना में 29 जून, मुसाबनी के इचड़ा में 16 जून, केंदाडीह में 23 जून व मीड़िया में 29 जून, डुमरिया के बोमरो में 16 जून, नरसिंह बहाल में 23 जून व नया ग्राम में 29 जून, धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ में 16 जून, जोनबनी में 23 जून व चारचक्का में 29 जून, गुड़ाबांधा के फॉरेस्ट ब्लॉक में 16 जून, सिंहपुरा में 23 जून व गुड़ाबांधा 29 जून, चाकुलिया के बड़ामारा में 16 जून, मलकुंडी में 23 जून व माटियाबांधी में 29 जून तथा बहरागोड़ा के पुरनापानी में 16 जून, गुहियापाल में 23 जून व चंदवा में 29 जून को होगा.
खासमहाल लीज के 62 मामले हैं लंबित
खासमहाल जमीन के 84 लीजधारी थे, जिसमें से 21 का लीज रद्द हो चुका है. एक का लीज जारी है तथा 62 का लीज नवीकरण करना था. 11 का प्रस्ताव सरकार स्तर पर लंबित है. शेष 51 का मामला प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा गया था जो वहां से लौट कर आ गया है अंचलाधिकारी कार्यालय में त्रुटि निराकरण के लिए लंबित है.
अंचलाधिकारी कार्यालय से 14 मामले का त्रुटि निराकरण कर जिला कार्यालय में भेजा गया था. पांच मामलों की सुनवाई डीसीएलआर के कोर्ट में विचाराधीन है. शेष 32 की अंचलाधिकारी कार्यालय में त्रुटि निराकरण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. नये नियम के अनुसार लीजधारी पूर्व में जो रेंट दे रहा था उसका 8.75 गुणा कर रेंट(मूल रेंट) देना है.इसके अलावा हर साल साढ़े सात प्रतिशत रेंट बढ़ेगा. इसके अतिरिक्त 145 प्रतिशत सेस राशि भी देनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement