जमशेदपुर: शहर के लोगों के झुमने का वीकेंड आ चुका है. 18 और 19 जनवरी को पहली बार जमशेदपुर कार्निवाल होने जा रहा है. शनिवार और रविवार को लोगों के लिए जमकर मस्ती का दिन होगा. इसको लेकर हर ओर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम होगी. इसको लेकर खास तैयारी कर ली गयी है.
जमशेदपुर की ब्रांडिंग के लिए अब हर साल होने वाले जमशेदपुर कार्निवाल की शुरूआत होगी. इसको लेकर तैयारी तेज हो गयी है. स्कूल से लेकर हर चौक चौराहे को सजाया गया है. लोगों के लिए बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान खास तौर पर आकर्षण का केंद्र होगा और हर कोई हर तरह के रंग में रंगा हुआ नजर आयेगा. जमशेदपुर कार्निवाल के दौरान पतंग महोत्सव भी आयोजित की जायेगी. इस कार्यक्रम का उदघाटन शनिवार को एसडीओ प्रेमरंजन करेंगे. वहीं, 19 जनवरी को होने वाले पतंग महोत्सव का उदघाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन करेंगे.
इससे विदेशों में भी अलग पहचान होगी : सुनील भाष्करण
देश ही नहीं विदेशों के भी कई शहरों की पहचान उनके फेस्टिवल से ही हुआ करता है. लिहाजा, इस साल से हर साल इस तरह का जमशेदपुर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहे है. लोग खुलकर इस समारोह में भाग ले और इसको पूरी तरह सफल बनाये. बच्चों से लेकर बूढ़े तक के लिए कुछ न कुछ होगा.
बच्चे या आप कैसे लेंगे कर्निवाल में हिस्सा
पतंग बनाने के वर्कशॉप में बच्चे स्कूल के जरिये भाग ले सकेंगे
गोपाल मैदान में भी भाग लेने के लिए व्यवस्था होगी
बच्चों के वर्कशॉप में भाग लेने के लिए 250 रुपये लगेंगे
दर्शक मुफ्त में सारे आयोजन का मजा ले सकेंगे, लेकिन खाने का पैसा जरूर लगेगा
इंडियन से लेकर लैटिन खाने तक परोसे जायेंगे
गोपाल मैदान में सारा आयोजन होगा. इस दौरान जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन द्वारा खाने का खास इंतजाम किया गया है. इंडियन, चाईनीज से लेकर लैटिन खाने तक का इंतजाम होगा. बिहार के लिट्टी चोखा से लेकर स्वदेशी खानों का भी पूरा इंतजाम होगा. सबसे बड़ी बात यह होगी कि लोगों के लिए यहां पूरी मस्ती के साथ सस्ता खाना भी उपलब्ध होगा.