जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. यूनियन अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार रघुनाथ पांडेय और वीडी गोपाल कृष्णा समेत 47 पदाधिकारियों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. कमेटी मेंबरों का चुनाव शनिवार को होगा. शनिवार की शाम सात बजे से मतगणना होगी और पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों का रिजल्ट भी घोषित हो जायेगा.
सुबह नौ बजे से ही लगने लगी थी मतदाताओं की भीड़
मतदान को लेकर अच्छी व्यवस्था की गयी थी. सुबह नौ बजे से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. मतदाताओं ने धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन की देखरेख में मतदान हुआ.
923 मतदाताओं में से 886 ने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, हर पद के लिए अलग-अलग अनुपात में वोट पड़े.
जमे रहे टाटा वर्कर्स यूनियन के लोग
जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव को टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यहीं वजह रही कि जुस्को परिसर में टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी से लेकर कमेटी मेंबर अपने अपने लॉबी के साथ डटे रहे. यूनियन के सहायक सचिव आरके सिंह, सतीश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष भास्कर राव समेत तमाम लोग रघुनाथ पांडेय के विरोधी खेमे के साथ नजर आये. वहीं, यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय के अलावा कमेटी मेंबर गुलाम मोइनुद्दीन, कमलेश सिंह, मुनेश्वर पांडेय, विनोद पांडेय, सरोज पांडेय समेत तमाम लोग रघुनाथ पांडेय के समर्थन में खड़े नजर आये.
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गयी मतपेटियां
शाम पांच बजे सारे मतपेटियों की सीलिंग हुई. सीलिंग के दौरान सारे प्रत्याशियों के मुहर भी लगाये गये. स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियों को रखा गया. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा और सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन ने बताया कि मतपेटियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा लगातार रात भर पेट्रोलिंग होगी. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गयी है.
चुनाव स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जुस्को परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. गेट पर ही सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. चुनाव स्थल पर जाने की व्यवस्था नहीं की गयी थी. तीन मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. वहीं, डीएसपी सीसीआर जेसिंटा केरकेट्टा समेत अतिरिक्त पुलिस बलों को भी वहां तैनात किया गया था.
चुनाव शांतिपूर्ण रहा : सीएस झा-माथन
चुनाव के बाद चुनाव पदाधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व सहायक सचिव सीएस झा और सहायक चुनाव पदाधिकारी अश्विनी माथन ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हुआ. इसका रिजल्ट भी साफगोई से आयेगा. किसी तरह का कोई शिकायत उनको चुनाव को लेकर नहीं मिली है.