जमशेदपुर. जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियाें की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जुगसलाई डीबी राेड स्थित विश्वकर्मा मंदिर से अवैध दखल हटाने का निर्देश दिया है.
समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि 1990 में मंदिर के पीछे एक स्कूल बनाया, जिसका संचालन का जिम्मा सच्चिदानंद शर्मा-ललिता शर्मा ने पांच साै रुपये प्रतिमाह किराये पर ले लिया. कमराें की स्थिति जर्जर हाे गयी है, उनका दोबारा निर्माण शुरू कराये जाने को थाने में शिकायत कर राेकवा दिया गया. समाज के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियाें की बैठक में भी उन्हाेंने कमरा खाली करने की बात कही, लेकिन हर बार मुकर गये, जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा.