Advertisement
जवाहर नगर: मानगो को नेचर पार्क की सौगात
जमशेदपुर: वन विभाग की ओर से लगभग छह एकड़ जमीन पर 24 लाख की लागत से बना आकर्षक पार्क (नेचर पार्क पारडीह) बनकर तैयार है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री सह विधायक सरयू राय इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. पार्क के चारों ओर […]
जमशेदपुर: वन विभाग की ओर से लगभग छह एकड़ जमीन पर 24 लाख की लागत से बना आकर्षक पार्क (नेचर पार्क पारडीह) बनकर तैयार है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री सह विधायक सरयू राय इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. पार्क के चारों ओर बड़ी बाउंड्री है. पार्क के अंदर टहलने के लिए पेवर्स ब्लॉक बिछाये गये हैं.
साथ ही पेड़-पौधे भी लगाये गये हैं. लोगों के बैठने के लिए बेंच के स्थान पर मोर, मछली, शंखनुमा बेंच बनाये गये गये हैं. इसके अलावा पार्क के अंदर लंबा सांप (एनाकोंडा) बनाया गया है जिस पर लोग बैठ सकते हैं. पार्क में रोशनी व पानी की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह डस्टबीन रखी गयी है. पेड़ बचाने से संबंधित जगह-जगह कई स्लोगन लिखे गये हैं.
मानगो में वन विभाग द्वारा लगभग छह एकड़ में पार्क बनाया गया है. पार्क में टहलने के लिए पेवर्स ब्लॉक, बैठने के लिए आकर्षक बेंच समेत कई तरह की विशेष व्यवस्था की गयी है. रविवार की सुबह मंत्री सरयू राय इसका उद्घाटन करेंगे.
सबा आलम अंसारी, डीएफअो जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement