जमशेदपुर: मानगो जलापूर्ति योजना का कनेक्शन प्लंबर या ठेकेदार के माध्यम से कराने का अब तक हल नहीं निकला है.हल नहीं निकलने से मानगो अक्षेस द्वारा ठेकेदार से जल संयोजन कार्य कराने की निविदा नहीं निकाली गयी है.
इस मामले को लेकर एडीसी गणोश कुमार ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव से आरोप-प्रत्यारोप पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद डीसी स्तर से निर्णय लिया जायेगा. प्लबंर-ठेकेदार का हल नहीं निकले से पिछले10 दिनों से जलापूर्ति योजना का कनेक्शन देने का काम बंद है.पिछले दिनों मानगो अक्षेस ने 88 निबंधित प्लंबरों का निबंधन रद्द कर दिया था और ठेकेदार के माध्यम से जल संयोजन कार्य कराने का निर्णय लिया था.
प्लंबरों की शिकायत पर एडीसी ने डीसी के आने तक ठेकेदार के माध्यम से जल संयोजन कार्य कराने के निर्णय को स्थगित कर दिया था.