जमशेदपुर: अब कोर्ट में दूर दराज से गवाही देने आनेवालों के लिए भी ठहरने की व्यवस्था होगी. इसके लिए जमशेदपुर और घाटशिला कोर्ट में विटनेस शेड बनाने का प्रावधान किया गया है. इन शेडों में गवाहों के रहने की व्यवस्था होगी. कई लोग गवाही देने से डरते हैं. ऐसे लोगों को कोर्ट में ही कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा, फिर गवाही करायी जायेगी.
जमशेदपुर भवन निर्माण विभाग ने नये विटनेस शेड के लिए अपनी प्राथमिकता सूची भेजी है, जिसमें इसे शामिल किया गया है. इसके अलावा न्यायालय और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों को जोड़ने की भी व्यापक व्यवस्था की गयी है. इस प्राथमिकता सूची में कई अन्य कार्य शामिल किये गये हैं. वित्तीय वर्ष 2014-2015 में इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
भवन निर्माण विभाग का आइबी, क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय भी बनेगा
2014-2015 की प्राथमिकता सूची में भवन निर्माण विभाग ने अपना कार्यालय दुरुस्त करने का भी प्रावधान है. इसमें निरीक्षण बंगला (आइबी) को दुरुस्त करने तथा भवन निर्माण विभाग के अधीन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय खोलने का भी प्रावधान है. इसमें एक प्रयोगशाला भी होगी. यहीं नहीं, भवन निर्माण विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी घाटशिला और जमशेदपुर के लिए कार्यालय और आवास के निर्माण का प्रस्ताव भी सरकार के पास भेजा गया है.