28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन: अब पैदल ही कंपनी जायेंगे महामंत्री

जमशेदपुर : ग्रेड रिवीजन को लेकर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सोम और मंगलवार को होने वाला सेमिनार स्थगित कर दिया गया है. रविवार की शाम टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने सेमिनार स्थगित करने सूचना कंपनी प्रबंधन को भी दे दी. शनिवार को पहले दिन सेमिनार में 32 में मात्र 4 कमेटी मेंबरों […]

जमशेदपुर : ग्रेड रिवीजन को लेकर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सोम और मंगलवार को होने वाला सेमिनार स्थगित कर दिया गया है. रविवार की शाम टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने सेमिनार स्थगित करने सूचना कंपनी प्रबंधन को भी दे दी. शनिवार को पहले दिन सेमिनार में 32 में मात्र 4 कमेटी मेंबरों के भाग लेने के बाद महामंत्री ने सेमिनार स्थगित करने का निर्णय लिया.
यूनियन के कमेटी मेंबरों ने कमेटी मीटिंग से पहले सेमिनार करने, व्हीकल पास और पिंक पास वापस नहीं होने पर सेमिनार में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था. अब महामंत्री ने तय किया है कि कमेटी मेंबरों को व्हीकल पास नहीं मिलने पर सोमवार से वे स्वयं पास का इस्तेमाल नहीं करेंगे और पैदल ही कंपनी जायेंगे.
सेमिनार बहिष्कार के पीछे साजिश : महामंत्री ने कहा कि व्हीकल पास का मामला नौ माह पुराना है. सेमिनार के समय इस मामले को जोर- शोर से उठने के पीछे कोई गहरी साजिश है. जिन कमेटी मेंबरों को मजदूरों ने चुन अपना नेतृत्व के लिए भेजा उनमें से कुछ कर्मचारियों की समस्या उठाने के बजाय व्हीकल पास की मांग उठा रहे हैं. इसके पीछे साजिश है.

उन्होंने कहा कि कमेटी मेंबरों के वाहन पास, पिंक पास से ज्यादा अहम कर्मचारियों का आगामी ग्रेड रिवीजन समझौता था, लेकिन कुछ लोगों ने यूनियन को कमजोर करने के लिए कमेटी मेंबरों को गुमराह कर सेमिनार में आने से रोका. ऐसे लोगों को कर्मचारियों ने यूनियन से बेदखल कर नयी टीम को यूनियन की बागडोर विश्वास के साथ सौंपी थी. उन्हें उम्मीद थी कि मजदूरों के हित में वे बेहतर कार्य करेंगे, लेकिन सत्ता मिलते ही कुछ लोग अपने स्वार्थ में ऐसे लोगों से मिल गये जो यूनियन को कमजोर कर रहे है. कर्मचारी ऐसे लोगों को माफ नहीं करेंगे.
नहीं करूंगा व्हीकल पास का इस्तेमाल
महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि कमेटी मेंबरों को वाहन पास मिलना चाहिये इसका वे पहले से समर्थन करते आ रहे है. प्रबंधन से इस दिशा में सकारात्मक बातचीत चल रही है. जब तक सभी कमेटी मेंबरों को व्हीकल पास नहीं मिल जाता है. वे भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. कंपनी के अंदर पैदल ही जायेंगे.
बेहतर होगा ग्रेड रिवीजन : प्रकाश
महामंत्री ने कहा कि टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन बेहतर होगा. इसके लिए वे सभी कमेटी मेंबरों को एकजुट करेंगे. उन्होंने मना कि यूनियन में कुछ विवाद था, जिसे मिल बैठ दूर कर लिया जायेगा.
यूनियन ऑफिस में बाहरी के प्रवेश पर रोक
कमेटी मेंबरों की जगह कोर कमेटी के सदस्यों को ज्यादा महत्व दिये जाने के अध्यक्ष गुट द्वारा बार- बार आरोप लगाये जाने के बाद महामंत्री प्रकाश ने यूनियन ऑफिस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही.
प्रस्ताव को अमलेश, तोते ने अस्वीकारा
महामंत्री ने रविवार को सेमिनार में भाग लेने का प्रस्ताव कुछ ऑफिस बियरर के माध्यम से कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार को भेजा था. दोनों ही नेताओं ने महामंत्री के साथ बैठक करने का प्रस्ताव को नकार दिया. इन नेताओं ने कहा कि वे कमेटी मेंबर की भावना का समर्थन कर रहे हैं.
नैतिकता के आधार पर महामंत्री दें इस्तीफा
रविवार की शाम यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के अावास पर अध्यक्ष एंड चंद्रभान सिंह गुट के कमेटी मेंबरों की बैठक में महामंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग उठी. कमेटी मेंबरों ने कहा कि महामंत्री यूनियन चलाने में सक्षम नहीं है. मार्च माह से कमेटी मीटिंग की माह उठ रही है,लेकिन उन्होंने कमेटी मीटिंग नहीं कराया. कमेटी मेंबर संजीव रंजन ने बताया कि बैठक में उमेश सिंह, जसपाल, पुष्टि, एके मिश्रा, संतोष जायसवाल, अशोक सिंह, सुबोध, जेके सिंह, डीके झा, छोटू हो, सतीश मिश्रा, राकेश रौशन, पीके सिंह, शशि भूषण, सोम बहादुर, शमशेर खान सहित 57 कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें