आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो कलस्टर हाइटेक लैब के पास 20 करोड़ की लागत से आइटी टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. आइटी विभाग भारत सरकार की नोडल एजेंसी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इंडिया (एसटीपीआइ) के माध्यम से इस टावर का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है.
आयडा द्वारा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए उपलब्ध करायी गयी 3.5 एकड़ जमीन पर बन रहा उक्त आइटी टावर 65 हजार वर्गफीट भूखंड पर होगा. एसटीपीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार राय ने बताया कि यह भवन आइटी कंपनियों के स्टार्टअप के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं से लैस होगा. भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि से आइटी टावर के निर्माण का काम कशिश डेवलपर्स को मिला है. यह एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा.
2000 लोगों को मिलेगा रोजगार
आइटी टावर में भारत सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी के आधार पर 20 से 25 कंपनियों को जगह मिलेगी. इससे डेढ़ से 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
25 एकड़ में होगा आइटी पार्क : आइटी विभाग भारत सरकार ने आइटी पार्क के लिए आयडा से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के पास 25 एकड़ जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिसमें कई 5 लाख वर्गफीट भूखंड पर कई भवन बनाये जायेंगे. यहां 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
बीपीओ के लिए मिल रही सब्सिडी : श्री राय ने बताया कि जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र में बीपीओ की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम नामक योजना लायी गयी है. योजना में एक वर्गफीट पर एक लाख रुपये सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. यदि कोई उद्यमी सौ वर्गफीट जमीन पर निवेश करेगा तो उसे एक करोड़ की सब्सिडी मिलेगी. यह कोई भी व्यक्ति कहीं भी स्थापित कर सकता है. इसमें आवेदन के लिए 30 जून अंतिम तिथि रखी गयी है.