जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लंबित वेज रिवीजन पर बुधवार से रेगुलर वार्ता होगी. इसके लिए तिथि और समय निश्चित कर दी गयी है. वेज रिवीजन समझौता करने के लिए मैनेजमेंट की ओर से भी अपनी हरी झंडी दे दी गयी है.
उम्मीद है कि मार्च माह तक समझौता हो जाये. अगर देर हुई तो अंतरिम समझौता ही करने की तैयारी यूनियन ने की है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि समझौता बेहतर करने की हर संभव कोशिश की जायेगी. मैनेजमेंट भी लगातार वार्ता के लिए तैयार है.
जीवन व सुब्रत को प्रोमोशनटाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट ऑडिट व एश्योरेंस शोभित शुक्ला ने मैनेजर जीवन कुमार चौधरी को सीनियर मैनेजर के पद पर प्रोमोशन दिया है. इसी तरह एग्रिको एंड रिटेल में मैनेजर प्रोडक्शन मैनेजमेंट सुब्रत पति को प्रोमोशन दिया गया है. उनको सीनियर मैनेजर बनाया गया है.
कौशिक पाठक का तबादला
टाटा स्टील के टयूब में असिस्टेंट मैनेजर मैकेनिकल कौशिक पाठक का तबादला किया गया है. उनको मशीन शॉप का असिस्टेंट मैनेजर टय़ूब में ही बनाया गया है. विश्वजीत का तबादला. टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर फील्ड मेंटेनेंस मैकेनिकल मिल्स एंड यूटिलिटीज विश्वजीत बसाक को सीनियर मैनेजर ऑपरेशन सर्विसेज प्लानिंग सेंटर मेंटेनेंस प्लानिंग बनाया गया है.