Advertisement
साइंस व कॉमर्स रिजल्ट का ग्राफ गिरा
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को इंटर साइंस व कॉमर्स के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी. इस बार जिले में साइंस के 38.80 प्रतिशत और कॉमर्स के 69.45 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इस बार जिले से साइंस के 4838 में से करीब 1877 व कॉमर्स के 6091 में से करीब […]
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने शुक्रवार को इंटर साइंस व कॉमर्स के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी. इस बार जिले में साइंस के 38.80 प्रतिशत और कॉमर्स के 69.45 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं.
इस बार जिले से साइंस के 4838 में से करीब 1877 व कॉमर्स के 6091 में से करीब 4230 परीक्षार्थी सफल रहे हैं. पिछले साल के आंकड़े को देखा जाये, तो इस बार साइंस का रिजल्ट काफी खराब हुआ है, वहीं कॉमर्स के रिजल्ट का ग्राफ भी गिरा है.पिछले वर्ष साइंस में जिले के 66.61 और कॉमर्स में 78.52 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे.
कॉमर्स में शहर का दबदबा. कॉमर्स में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र अर्पित गोयनका जिला टॉपर रहे हैं. केवल जिले की टॉप टेन सूची को देखा जाये, तो शहर के चार इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने ही इसमें स्थान पाया है. इनमें जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की 5, करीम सिटी कॉलेज के 4, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के 3 व जेकेएस कॉलेज के 3 विद्यार्थी शामिल हैं.
साइंस में छात्र, कॉमर्स में छात्राएं आगे
जिला टॉप टेन सूची साइंस में छात्र और कॉमर्स में छात्राएं आगे हैं. कॉमर्स में कुल 15 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं. इनमें 11 छात्र और 4 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह साइंस की सूची में 13 में से 9 छात्राओं ने जगह बनायी है, जबकि इसमें 4 छात्र शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement