28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीएम का एकाउंटेंट बर्खास्त

घोटाले में कार्रवाई. लाखों की वित्तीय गड़बड़ी का मामला जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज व जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में दोनों ही कॉलेज में हुई लाखों रुपयों की वित्तीय गड़बड़ी मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. इस मामले में एबीएम कॉलेज के एकाउंटेंट संजय दास […]

घोटाले में कार्रवाई. लाखों की वित्तीय गड़बड़ी का मामला
जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज व जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में दोनों ही कॉलेज में हुई लाखों रुपयों की वित्तीय गड़बड़ी मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. इस मामले में एबीएम कॉलेज के एकाउंटेंट संजय दास को बर्खास्त कर दिया गया है.
जबकि कॉलेज के आदेशपाल श्यामसुंदर सिंह के वेतन से हर महीने आधी रकम की कटौती कर करीब 13 लाख रुपये की वसूली की जायेगी. दूसरी तरफ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी मामले में कॉलेज के पूर्व बर्सर डॉ एल कच्छप व एकाउंटेंट शंकर रजक से 33 लाख रुपये की वसूली की जायेगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से संबंधित लोगों को नोटस किया गया है
दोनों मामले प्रकाश में आने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा टीम का गठन कर जांच करायी गयी. जांज रिपोर्ट में वित्तीय गड़बड़ी प्रकाश में आने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से आरोपियों को शोकॉज, सेकेंड शोकॉज के बाद व्यक्तिगत सुनवाई की गयी. उनकी गवाही व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई तय की गयी.
पहले ही निलंबित किये जा चुके हैं डॉ आरके दास. हालांकि दोनों कॉलेजों में वित्तीय गड़बड़ी मामले में मुख्य आरोपी पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. को-ऑपेरटिव कॉलेज मामले में डॉ दास समेत अन्य के खिलाफ बिष्टुपुर थान में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं एबीएम कॉलेज में भी बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी पायी गयी थी.
इस मामले में भी डॉ दास समेत कॉलेज की एकाउंटेंट, आदेशपाल, पूर्व बर्सर व अन्य को जांच में दोषी पाये जाने के बाद गोलमुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा इन मामलों में निलंबित किये जाने के बाद डॉ दास ने राजभवन में अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें