24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएलसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर एक सप्ताह में सुनवाई की मांग, यूथ इंटक ने दी गेट जाम की चेतावनी

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में श्रम कानून का उल्लंघन एवं स्थायी कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ यूथ इंटक ने सोमवार को डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीएलसी के नाम सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. एक सप्ताह के […]

जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी में श्रम कानून का उल्लंघन एवं स्थायी कर्मचारियों के निलंबन के खिलाफ यूथ इंटक ने सोमवार को डीएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीएलसी के नाम सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

एक सप्ताह के अंदर निलंबन वापसी नहीं होने पर डीसी, एसडीओ से मिलने और कंपनी का गेट जाम करने की चेतावनी दी गयी. सौंपे मांग पत्र में बिना किसी साक्ष्य के कुछ स्थायी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज होने से कर्मचारियों में भय व्याप्त होने, चार्जशीट का जवाब देने के 15 दिन बीतने के बाद भी कर्मचारियों को कोई जवाब नहीं देने, सामान्य वेतन से कम देने, कारखाने में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था नहीं होने, महंगाई भत्ता, रात्रि पहर, इनसेंटिव, वार्षिक बढ़ोतरी समय पर नहीं करने, मुनाफा के बावजूद कम बोनस देने, कंपनी में स्थानीय की जगह बाहर से आये लोगों को बहाल करने का आरोप लगाया गया है.

प्रदर्शन में टिनप्लेट यूनियन के धर्मेश सिंह, टीआरएफ यूनियन के आरके राही, केबुल यूनियन के यूके शर्मा, टीएसपीडीएल यूनियन के परविंदर सिंह, त्रिदेव सिंह, राकेश साहू, अाशीष मुखी, जुगनू वर्मा, दिनेश उपाध्याय, उषा सिंह, जयंती दास, राजू झा, सच्चिदानंद प्रसाद, शंभु शर्मा, अमिताभ सिंह, संजय पांडेय, सुदामा तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, सोनू यादव, दिलीप झा, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, साधु सिंह, अवधेश प्रताप, कमलेश साहू , श्रवण साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें