वन विभाग की सख्ती के बावजूद परंपरा को निर्वाह करने के लिए सैकड़ों लोग यहां पहुंचे. फदलोगोड़ा व आसनबनी में सर्वप्रथम आेडिशा क्षेत्र के दिसुआ सेंदरा वीर करीब 40-50 की संख्या में इकट्ठा हुए. वहीं शहरबेड़ा, हलुदबनी, पातीपानी, मिर्जाडीह समेत अन्य गांवों से दिसुआ सेंदरा वीरों का समूह चारपहिया व दोपहिया वाहनों से पहुंचा. शिकार पर्व में बहरागोड़ा, चाकुलिया, कोकपाड़ा, मुसाबनी, सरजामदा, गदड़ा, राजखरसावां, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल, कोवाली सहित प. बंगाल एवं ओड़िशा के सेंदरावीर पहुंचे हैं.
Advertisement
सेंदरा आज. दलमा तल तक पहुंचे सेंदरा वीर
जमशेदपुर: दलमा तराई स्थित फदलोगोड़ा व आसनबनी में रविवार को सेंदरा वीर जुटे. दोपहर से ही सैकड़ों की संख्या में सेंदरा वीर वन विभाग द्वारा निर्धारित सभी इंट्री प्वाइंट को छोड़ नये क्षेत्रों से बचते-बचाते दलमा की तलहटी तक पहुंच गये. वन विभाग की सख्ती के बावजूद परंपरा को निर्वाह करने के लिए सैकड़ों लोग […]
जमशेदपुर: दलमा तराई स्थित फदलोगोड़ा व आसनबनी में रविवार को सेंदरा वीर जुटे. दोपहर से ही सैकड़ों की संख्या में सेंदरा वीर वन विभाग द्वारा निर्धारित सभी इंट्री प्वाइंट को छोड़ नये क्षेत्रों से बचते-बचाते दलमा की तलहटी तक पहुंच गये.
वन विभाग ने तेज की गश्त : सुबह से दोपहर तक वन विभाग की चाक-चौबंद व्यवस्था का असर बहुत कम दिखने को मिला. दोपहर बाद वन विभाग ने गश्त तेज की. पारडीह चौक से चांडिल तक, पारडीह काली मंदिर से मिर्जाडीह तक, डिमना चौक से हलुदबनी चौक तक लगातार वन विभाग के वाहन सक्रिय रहे.
सिंगराई का आयोजन : आसनबनी फुटबाॅल मैदान में सेंदरा वीरों के लिए सिंगराई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सेंदरा वीरों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
अस्त्र-शस्त्रों की पूजा
दलमा बुरू सेंदरा समिति के देश प्रधान राकेश हेंब्रम ने फदलोगोड़ा के समीप पहाड़ी पर वन देवी-देवता व पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना की. वन देवी के चरणों में नतमस्तक सेंदरा वीरों ने विनती की कि वे परंपरा का निर्वाह करने के लिए उनकी शरण में आये हैं. सेंदरा पर्व के दौरान हर शिकारी की रक्षा व सकुशल दलमा की तराई में वापसी की कामना की गयी. इस दौरान अच्छी बारिश की कामना भी की. वहीं दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के महासचिव फकीर चंद्र सोरेन के नेतृत्व में पुराने पूजा स्थल जामडीह गांव में वन देवी की पूजा की गयी. यहां पुजारी धनंजय पहाड़िया व सह पुजारी देवेंद्र कर्मकार ने पूजा-अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement