28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस कॉलेज: 300 का रिजल्ट होगा रद्द

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वर्ष 2013 से लेकर 2015 के बीच होने वाली परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आयी है. फेल होने वाली छात्राअों को कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने अंक बढ़ा कर पास कर दिया. लेकिन जिन छात्राअों को गलत तरीके से पास कर दिया गया है उन्हें राहत नहीं मिलने वाली […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में वर्ष 2013 से लेकर 2015 के बीच होने वाली परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आयी है. फेल होने वाली छात्राअों को कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने अंक बढ़ा कर पास कर दिया. लेकिन जिन छात्राअों को गलत तरीके से पास कर दिया गया है उन्हें राहत नहीं मिलने वाली है. उनके रिजल्ट को रद्द किया जायेगा. ऐसी 300 से ज्यादा छात्राएं हैं, जिन्हें फेल रहते हुए भी पास कर दिया गया है.
यह घोषणा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की है. उन्होंने कहा है कि वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कॉलेज में गलत तरीके से छात्राअों को पास किया गया है. उनके अनुरोध पर ही एक जांच टीम का गठन किया गया है. इस टीम की जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि स्क्रूटनी में री-टोटलिंग की जगह री-इवैल्यूशन किया गया. फेल होने वाली छात्राअों के अंक बढ़ा कर उन्हें पास कर दिया गया.
अॉटोनॉमस की आड़ में किया गया गोलमाल. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को अॉटोनॉमस का दर्जा प्राप्त है. इस वजह से कॉलेज खुद परीक्षा लेता अौर कॉपियों की जांच कर स्वयं रिजल्ट का प्रकाशन करता है. कॉलेज में पठन-पाठन के क्रम में शिक्षक-शिक्षिकाअों द्वारा छात्राअों को यह लालच दिया जाता है कि अगर वे उनके यहां ट्यूशन पढ़ेंगी तो उन्हें ज्यादा अंक दिये जायेंगे क्योंकि कॉपी उन्हें ही जांच करनी है. इसके अलावा प्रैक्टिकल के अंक भी उन्हें ही देना है. अगर किसी कारण से एक-दो विषय में छात्राएं फेल भी हो जाती हैं तो उन्हें उत्तीर्ण करने का अधिकार भी उक्त शिक्षकों के पास रहता है. इस अनियमितता का मुख्य कारण इसे ही माना जा रहा है. अॉटोनॉमस होने के कारण विवि की अोर से इस पर कोई निगरानी नहीं होती है अौर सारा कुछ कॉलेज कैंपस में चलता है.
अब क्या होगा. जांच टीम को 15 दिनों का समय दिया गया है. टीम की अोर से जांच शुरू कर दी गयी है. सभी छात्राअों की कॉपी को निकाला जा रहा है. टीम के सदस्य छात्राअों की कॉपी में लिखे गये उत्तरों के साथ ही उन्हें हासिल अंक की भी नये सिरे से गणना करेंगे. इस रिपोर्ट को वीसी के पास भेजा जायेगा. इसके बाद जिन छात्राअों की कॉपी में गड़बड़ी पायी जायेगी उनके रिजल्ट को रद्द कर दिया जायेगा. ऐसी छात्राओं को फिर से पुराने क्लास में ही पढ़ाई करनी होगी.
जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि फेल छात्राअों को भी पास कर दिया गया है. जिन छात्राअों को गलत तरीके से पास कर दिया गया है, उनके रिजल्ट को रद्द कर दिया जायेगा.
डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, केयू
सारी कॉपियों को फिर से निकलवाया जा रहा है. सभी संदिग्ध छात्राअों की कॉपियों में लिखे प्रश्नों के उत्तर को जांच करने के साथ री-टोटलिंग भी की जायेगी. 15 दिनों में रिपोर्ट विवि में भेज दी जायेगी.
डॉ शुक्ला मोहंती, प्रिंसिपल, वीमेंस कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें