पुलिस दबिश के कारण समीर गुट की टूटी कमर
एक-दूसरे पर आरोप लगाने के लिए झूठी कहानी रची
जमशेदपुर: सोनारी तिलो भट्टा में 7 जनवरी की रात समीर सरदार ने अपने ही घर पर दोस्त सुनील कर्मकार से फायरिंग करायी थी. फायरिंग के बाद मां (सुनीता सरदार) से विरोधियों को फंसाने के लिए टिटू दुबे, रौशन दास, रीडू तिरिया तथा मो कलाम के खिलाफ झूठा केस कराया. इसका खुलासा जिला पुलिस के समक्ष गिरफ्तार सुनील कर्मकार ने किया है. सुनील के घर से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी एवी होमकर ने दी. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को सोनारी नर्स क्वार्टर चौक जुगनू अंडा दुकान पर राकेश दूबे पर सुमीर सरदार, गंगेश, बाबू लोधी तथा मंशा महाली ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी. गोली राकेश दुबे के गर्दन के पीछे हिस्से में लगी थी. इस संबंध में राकेश के बयान पर उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जब समीर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने लगी, तो राकेश दूबे और उसके गुट को फंसाने के लिए समीर सरदार ने अपने साथी सुनील कर्मकार की मदद से सात जनवरी की रात को अपने घर पर गोली चलवायी थी.