21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2015 की सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट निकला, शहर के आशीर्वाद को 35वां रैंक, टीना बनी टॉपर

जमशेदपुर/नयी दिल्ली: यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा (2015) में कोल्हान की प्रतिभाओं का दबदबा रहा. देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान से छह छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें जमशेदपुर के कुमार आशीर्वाद 35वां रैंक लाकर कोल्हान टॉपर रहे हैं. उन्हें राज्य में तीसरा स्थान मिला है. चाईबासा के […]

जमशेदपुर/नयी दिल्ली: यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा (2015) में कोल्हान की प्रतिभाओं का दबदबा रहा. देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान से छह छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें जमशेदपुर के कुमार आशीर्वाद 35वां रैंक लाकर कोल्हान टॉपर रहे हैं. उन्हें राज्य में तीसरा स्थान मिला है. चाईबासा के हर्ष चिरानियां को 100वां स्थान मिला है. अन्य प्रतिभावानों में जमशेदपुर के नवीन कुमार, अनुराग कुमार सिंह, आदर्श अग्रवाल व रजनी झा शामिल हैं.
दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की 2015 की सिविल सर्विस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान हैं. दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया.
उधर, अब तक मिली सूचना के अनुसार, झारखंड से करीब 18 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. धनबाद के करण सत्यार्थी को ऑल इंडिया स्तर पर 9वां रैंक मिला है. करण बीआइटी सिंदरी के छात्र हैं. झारखंड में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है. वे टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी प्रभात शर्मा के भतीजे हैं. रांची की मेघा भारद्वाज ने 32 वां रैंक हासिल किया है. मेघा राज्य में दूसरे स्थान पर रही हैं. मिली सूचना के अनुसार, ऑल इंडिया स्तर पर 100 रैंक में झारखंड के छह अभ्यर्थी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें