Advertisement
टेल्को वर्कर्स यूनियन: हफ्तेभर में वापस हो नया सर्कुलर
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ड्यूटी के दौरान बाहर आने-जाने के संबंध में कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर वापस कराने को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने शीर्ष नेतृत्व को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. अगर पिंक पास लेकर निकलने की बाध्यता दूर नहीं हुई तो अगले सप्ताह बैठक कर बड़ा निर्णय लिया […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ड्यूटी के दौरान बाहर आने-जाने के संबंध में कंपनी द्वारा जारी सर्कुलर वापस कराने को लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने शीर्ष नेतृत्व को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. अगर पिंक पास लेकर निकलने की बाध्यता दूर नहीं हुई तो अगले सप्ताह बैठक कर बड़ा निर्णय लिया जायेगा. रविवार को टेल्को स्टेडियम में कमेटी मेंबरों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. कहा गया कि जरूरत पड़ी तो हजारों कर्मचारियों के साथ इस मुद्दे पर टेल्को स्टेडियम में बैठक करेंगे. बैठक का संचालन सैकत भट्टाचार्य ने किया.
चंद्रभान के भतीजे के बयान से मचा हंगामा : बैठक में पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के भतीजे संतोष सिंह के बयान से थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया. पुराने कमेटी मेंबरों ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया.
नहीं बनेंगे किसी नेता का मुखौटा
कमेटी मेंबरों ने संकल्प लिया कि किसी गुट का मुखौटा नहीं बनेंगे. अध्यक्ष- महामंत्री के कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लेने पर कमेटी मेंबरों द्वारा सामूहिक इस्तीफा देने और यूनियन कार्यालय नहीं जाने की बात उठाने पर कमेटी मेंबरों ने कहा कि सामूहिक इस्तीफा के बजाय शीर्ष नेतृत्व से इस्तीफा मांगा जायेगा. अध्यक्ष- महामंत्री पद की गरिमा समझें व शीर्ष नेतृत्व यूनियन को मजबूत करने और कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करने का कार्य करें.
73 में 58 कमेटी मेंबर शामिल हुए
बैठक में 73 में से 58 कमेटी मेंबर उपस्थित हुए. 10 किसी कारण नहीं आये. पांच महिला मेंबरों को ड्यूटी व अन्य कारणों से भाग लेने से मुक्त रखा गया था. अध्यक्ष-महामंत्री समेत 22 ऑफिस बियररों को बुलाया नहीं गया था. तीन कमेटी मेंबर रिटायर हो चुके हैं. यूनियन में सदस्यों की संख्या 98 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement