27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन. सभी तैयारी पूरी, उपचुनाव आज

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली हुए दो कमेटी मेंबर के पद के लिए शनिवार को होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान को लेकर शुक्रवार को चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी. यूनियन के नौ कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया गया है. चुनाव पदाधिकारी […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के खाली हुए दो कमेटी मेंबर के पद के लिए शनिवार को होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान को लेकर शुक्रवार को चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी. यूनियन के नौ कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया गया है.

चुनाव पदाधिकारी ने शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मीटिंग की. मतदान के दौरान गलत लोगों को इंट्री न मिले, इसके लिए सुरक्षाकर्मियों को खास दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
कहां और कब मतदान
फ्यूल मैनजेमेंट विभाग (एफएमडी) : इसके लिए एफएमडी का कांफ्रेंस हॉल को मतदान स्थल बनाया गया है. यहां मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.मतगणना टाटा वर्कर्स यूनियन का कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम चार बजे से होगी.
यहां से आशीष चंद्र कच्छप और दिलीप कुमार नंदन उम्मीदवार हैं. इस विभाग में कुल 150 मतदाता हैं.
मेडिकल विभाग : इस विभाग के लिए मतदान स्थल टीएमएच एक्सरे के बगल में बनाया गया है. यहां भी मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के काॅन्फ्रेंस हॉल में शाम चार बजे से मतगणना होगी. इस विभाग से छोटेलाल व तुलसी सोय चुनाव मैदान में हैं. यहां वोटरों की संख्या 111 है. इस चुनाव में न ही सत्ता पक्ष और न ही विपक्ष किसी प्रत्याशी के समर्थन में खुल कर सामने आया है.
मेडिकल : छोटेलाल का तुलसी सोय से मुकाबला
मेडिकल विभाग में इस चुनाव में रोचक मुकाबला है. यहां से पूर्व के कमेटी मेंबर छोटेलाल इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं. वे पिछली बार चुनाव में सिर्फ एक मत से पराजित हो गये थे. वही, उनके खिलाफ नया चेहरा के रूप में तुलसी सोय को खड़ा किया गया है. इसमें नया चेहरा बनाम पुराने योग्य प्रत्याशी के रूप में कर्मचारियों के बीच चुनाव प्रचार किया गया है.
एफएमडी में दोनों नये प्रत्याशियों के बीच टक्कर
एफएमडी विभाग में आशीष चंद्र कच्छप और दिलीप कुमार नंदन के बीच टक्कर है. दोनों ही नया चेहरा है, जिस कारण मतदाता थोड़ी गफलत में है. दोनों प्रत्याशियों ने पूरे उत्साह के साथ मतदाताओं से लगातार संपर्क साधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें