28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो: शब ए मेराज के अवसर पर जलसा ए मेराजुल नबी का अायाेजन, खुद को पांच वक्त की नमाज का पाबंद करें

जमशेदपुर: मानगाे बगानशाही चाैक पर तंजीम अहले सुन्नत वल जमात जमशेदपुर के बैनर तले शब ए मेराज के अवसर पर जलसा ए मेराजुल नबी का अायाेजन किया गया. इस अवसर पर तिलावत हाफिज बिलाल ने की, जबकि जलसे की सदारत माैलाना सबिर आलम फैजी ने की. नात नासिर हुसैन फैजी ने पढ़ी, जबकि मुख्यवक्ता के […]

जमशेदपुर: मानगाे बगानशाही चाैक पर तंजीम अहले सुन्नत वल जमात जमशेदपुर के बैनर तले शब ए मेराज के अवसर पर जलसा ए मेराजुल नबी का अायाेजन किया गया. इस अवसर पर तिलावत हाफिज बिलाल ने की, जबकि जलसे की सदारत माैलाना सबिर आलम फैजी ने की.
नात नासिर हुसैन फैजी ने पढ़ी, जबकि मुख्यवक्ता के रूप में मुफ्ती जियाउल मुस्तफा खान मिसबाही, मुफ्ती आबिद रजा मिसबाही, माैलना बुराहुन हाेदा मिसबाही माैजूद थे. इस अवसर वक्ताआें ने कुरान आैर पांच वक्त की नमाज के बारे में लाेगाें काे विस्तार से बताया. किस तरह अल्लाह ने आपकाे अपने पास बुलाया आैर दीदार कराया.

हमें उनका विशेष ख्याल रखते हुए इस मामले में पांचाें वक्त की नमाज का पाबंद हाेना चाहिए. इस अवसर पर सैयद शाैकत, अलहाज मुख्तार सफी, जावेद, गुलाम मुर्तजा, शाहिद, लड्डन के अलावा काफी लाेग माैजूद थे. तंजीम ए अहले सुन्नत वल जमात द्वारा पंद्रह दिनाें के उपरांत जलसा-तकरीर का आयाेजन अलग-अलग मुहल्लाें में किया जाता है. शब ए मेराज के अवसर पर शहर की मसजिदाें में विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी. इस दिन का मुसलिम समुदाय में विशेष महत्व माना जाता है. सभी मसजिदाें में लाेग नमाज के लिए जुटे. इबादत की गयी. लाेगाें ने दुआ की आैर खुद काे हमेशा कुरान-नमाज आैर अल्लाह के घर के साथ बांधे रखने काे कहा. मुसलिम परिवाराें ने लाेगाें ने मिठाइयां भी बांटकर शब ए मेराज का इस्तकबाल किया.

शब ए बारात 22 काे, कब्रों पर मांगेंगे दुआ
जमशेदपुर. मुसलिम समुदाय की ओर से 22 काे शब ए बारात मनाया जायेगा. इसके एक दिन पूर्व आरफा का आयाेजन हाेगा. शब ए बारात के दाैरान वे सभी लाेग, जिनके अपने एक साल से अधिक अंतराल पूर्व सुपुर्द ए खाक हाे चुके हैं, उनकी कब्र पर जाकर दुआ मांगेंगे. आरफा में वे लाेग शामिल हाेंगे, जिनके अपनाें की माैत काे एक वर्ष अभी नहीं हुआ है. शब ए बारात काे लेकर शहर के सभी कब्रिस्तानाें में साफ-सफाई शुरू हाे चुकी है. जमशेदपुर में नाै कब्रिस्तान हैं, लेकिन शब ए बारात के दाैरान सबसे अधिक लाेग साकची, जाकिरनगर, बर्मामाइंस कैरेज, धातकीडीह व जुगसलाई कब्रिस्तान में दुआ के लिए जाते हैं. जाकिरनगर कब्रिस्तान कमेटी के प्रमुख मतलूव अनवर खान ने बताया कि कब्रिस्तान की पीछे की दीवार गिर गयी है, उसे फिर से बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा कब्राें की अाेर जानेवाले मार्गों को संवारा जा रहा है. शब ए बारात के दाैरान बाहर से आनेवालाें काे किसी तरह की दिक्कत न हाे, इसकाे लेकर सफाई अभियान शुरू किया जायेगा. गरमी अधिक हाेने के कारण अभी 6-7 मजदूर ही काम पर लगाये गये हैं. जरूरत के मुताबिक इनकी संख्या बढ़ायी जायेगी. साकची कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष जबादुल हसन ने बताया कि शब ए बारात के पहले साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें