28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्यान्न उठाव की आॅनलाइन मॉनिटरिंग शुरू

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में एक मई से आपूर्ति विभाग में सप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो गया है. सिस्टम के माध्यम से एफसीआइ, एसएफसी प्रखंडों के गोदामों तक खाद्यान्न उठाव व प्राप्त करने की अॉनलाइन इंट्री होगी अौर विभाग के वरीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे. सिस्टम […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में एक मई से आपूर्ति विभाग में सप्लाई मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो गया है. सिस्टम के माध्यम से एफसीआइ, एसएफसी प्रखंडों के गोदामों तक खाद्यान्न उठाव व प्राप्त करने की अॉनलाइन इंट्री होगी अौर विभाग के वरीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

सिस्टम में यह स्पष्ट दर्ज होगा कि कितने बजे उठाव किया गया है. इंट्री के कारण खाद्यान्न लेकर प्रखंड के गोदाम के लिए रवाना होने वाले ट्रक विलंब नहीं कर सकेंगे. प्रखंड के गोदाम में पहुंचने पर उन्हें विलंब का कारण बताना होगा. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार सिस्टम लागू होने के बाद एफसीआइ के गोदाम में कितना उठाव करना है इसका आरअो (रिलीज अॉर्डर) भेजा जायेगा. आरअो के आधार पर लिफ्टिंग इंचार्ज खाद्यान्न के उठाव की अॉनलाइन इंट्री करेगा.

किस ट्रांसपोर्टर के किस नंबर की गाड़ी में कितनी बोरी अौर कितने किलो अनाज का उठाव किया गया है तथा कितने बजे खाद्यान्न लेकर ट्रक रवाना हुआ, ट्रक चालक का क्या नाम है, सब कुछ अॉनलाइन इंट्री रहेगी. खाद्यान्न प्रखंड के गोदाम में पहुंचने पर प्राप्ति की भी अॉनलाइन इंट्री होगी. प्रखंड के गोदाम से डीलरों को खाद्यान्न भेजा जायेगा उसकी भी इंट्री होगी कि किस डीलर को किस गाड़ी से कितना खाद्यान्न भेजा गया है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार खाद्यान्न उठाव व आपूर्ति की बेहतर तरीके से मोनिटरिंग अौर पारदर्शिता के उद्देश्य से सिस्टम को लागू किया गया है.

वाहनों के ट्रैकिंग की भी योजना
सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लागू करने की योजना है. इसमें खाद्यान्न उठाव करने वाले वाहन में जीपीएस लगाया जायेगा अौर खाद्यान्न उठाव करने के बाद वाहन कहां हैं अौर किस मार्ग से गुजर रहा है इसकी ट्रैकिंग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें