जमशेदपुर: रघुनाथ पांडेय ने सिर्फ जुस्को के कर्मचारियों का नुकसान ही कराया है. यह बातें जुस्को के अध्यक्ष पद के दावेदार कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा ने कहीं. श्री कृष्णा अपनी पूरी टीम के साथ साकची स्थित आरके वाजपेयी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
इस मौके पर बीबी ठाकुर, वाइपी सिंह, आरके वाजपेयी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. श्री गोपाल ने बताया कि विरोध के तौर पर वे लोग चुनाव लड़ रहे हैं. हम अब भी यहीं कह रहे हैं कि गलत तरीके से को-ऑप्शन कराया गया है, जिसके लिए हम लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ेंगे.
कभी भी मजदूरों के हितों के लिए बात नहीं की. वीडी गोपाल ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील में रघुनाथ पांडेय यूनियन के अध्यक्ष थे, लेकिन उन्होंने कभी भी जुस्को के कर्मचारियों की भलाई के लिए टाटा स्टील मैनेजमेंट से बातचीत नहीं की. मजदूरों के हित के लिए आवाज नहीं उठायी गयी.
पीएन से बात नहीं करते रघुनाथ. श्री गोपाल ने कहा कि पीएन सिंह से रघुनाथ पांडेय जुस्को के कर्मचारियों के मामले को लेकर बातचीत करने तक नहीं जाते है जबकि नेता को कर्मचारी के हित के लिए हर स्तर पर बात करना चाहिए.