जमशेदपुर: अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में बनी सड़कें देखनी हैं तो पहुंचें कीताडीह. टाटा स्टील द्वारा अपने स्टील एग्रीगेट बाइ प्रोडक्ट से जमशेदपुर में पहली बार इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क बनाने में महारत हासिल कर चुकी टाटा स्टील इससे पहले वेस्ट प्लास्टिक से भी शहर में कई सड़कें बना चुकी है. शहर में सर्किट हाउस एरिया स्थित डीएफओ कार्यालय से कोऑपरेटिव कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क का पहली बार वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग कर निर्माण किया गया था.
कीताडीह में गुरुवार से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया. निर्माण कार्य से जुड़े टाटा स्टील के अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया. कीताडीह में सड़क निर्माण से पहले टाटा स्टील के प्लांट एरिया के अंदर इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक स्टील निर्माण के लिए इस्तेमाल होनेवाले स्लैग के बचे मटीरियल से इसका निर्माण हो रहा है.
परसुडीह थाना से कीताडीह की ओर आनेवाली लगभग सौ मीटर सड़क (परमाणु अनुसंधान केंद्र की आवासीय कॉलोनी) निर्माण में इसका पहली बार प्रयोग हो रहा है. कीताडीह से खासमहल जाने वाली यह सड़क आधी बनी हुई है, जबकि बाकी बची सड़क का बाइ प्रोडक्ट निर्माण हो रहा है. नयी तकनीक से सड़क निर्माण की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने सड़क निर्माण का मुआयना किया तथा टाटा स्टील के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ मुख्य सड़कों का चयन कर टीएसआरडीएस से उनके निर्माण की मांग की जायेगी.