जमशेदपुर: टाटा कमिंस के पुणे के फलटन प्लांट से पांच स्थायी कर्मचारियों को लाने का अस्थायी कर्मी विरोध करेंगे. अस्थायी कर्मियों की मांग है कि फलटन से लाये गये पांच कर्मियों के बदले जमशेदपुर प्लांट से पांच अस्थायी कर्मियों को कंपनी में स्थायी किया जाये. अस्थायी कर्मियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारियों […]
जमशेदपुर: टाटा कमिंस के पुणे के फलटन प्लांट से पांच स्थायी कर्मचारियों को लाने का अस्थायी कर्मी विरोध करेंगे. अस्थायी कर्मियों की मांग है कि फलटन से लाये गये पांच कर्मियों के बदले जमशेदपुर प्लांट से पांच अस्थायी कर्मियों को कंपनी में स्थायी किया जाये. अस्थायी कर्मियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्मचारियों को वापस लाने के लिए प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता चल रही है. उनकी मांगें नहीं मांगे जाने पर वे मामला को श्रमायुक्त के पास ले जायेंगे.
कंपनी मे चरचा है कि पुणे से कर्मचारियों को फिर से जमशेदपुर प्लांट में नियोजित किया जायेगा. मालूम हो कि अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने की मांग को लेकर टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में 2014 में आंदोलन हुआ था. कंपनी प्रबंधन ने उस दौरान अस्थायी कर्मियों को जमशेदपुर प्लांट में मंदी की बात कह पुणे में फलटन प्लांट में स्थायी किये जाने की बात कहीं थी.
कंपनी के ऑफर पर कुछ कर्मचारी पुणे प्लांट चले गये, जहां वे स्थायी हो गये. धीरे- धीरे जमशेदपुर प्लांट की स्थिति में सुधार होने लगा. समइाौता के तहत प्रत्येक साल 25 अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने पर सहमति बनी.