22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसैट पहुंचा: देश के 81 जिलों से जुड़ा रहेगा जमशेदपुर, खुलेगा आपदा ऑपरेशन सेंटर

जमशेदपुर: बेंगलुरू से वीसैट जिला मुख्यालय पहुंच चुका है. वीसैट के माध्यम से जमशेदपुर आपदा प्रबंधन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार समेत देश के 81 जिलों तथा देश के 120 अॉपरेशन सेंटर से जुड़ा रहेगा. इस सेंटर से बड़ी आपदा की स्थिति में मदद मिल सकेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर राष्ट्रीय […]

जमशेदपुर: बेंगलुरू से वीसैट जिला मुख्यालय पहुंच चुका है. वीसैट के माध्यम से जमशेदपुर आपदा प्रबंधन में केंद्रीय गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार समेत देश के 81 जिलों तथा देश के 120 अॉपरेशन सेंटर से जुड़ा रहेगा.

इस सेंटर से बड़ी आपदा की स्थिति में मदद मिल सकेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एनडीएमए) द्वारा झारखंड की राजधानी में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अलावा पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के तीन शहरों जमशेदपुर, देवघर एवं धनबाद को इमरजेंसी अॉपरेशन सेंटर के लिए चयन किया गया है. इसके लिए जमशेदपुर में जिला आपदा प्रबंधन का गठन कर बैठक भी की गयी थी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला मुख्यालय में इमरजेंसी अॉपरेशन सेंटर खोलने के लिए बेंगलुरू से वीसेट भेजा गया है.

यह वीसैट जिला मुख्यालय की तीसरी मंजिल में खुलने वाले इमरजेंसी अॉपरेशन सेंटर में स्थापित किया जायेगा. बड़ी आपदा की स्थिति में जब फोन समेत केबुल अाधारित संचार के सभी साधन ध्वस्त हो जाते हैं वैसी स्थिति में सेटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन के आधार पर वीसैट के माध्यम से पूरे देश से संपर्क कायम रहेगा अौर बड़ी आपदा की स्थिति में तत्काल केंद्रीय गृह मंत्रालय, पड़ोसी राज्य अौर पड़ोसी सेंटर से मदद मिल सकेगी. बेंगलुरू से वीसैट आने के बाद बीएसएनएल के सहयोग से इसे जल्द स्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें