प्रधानमंत्री का दौरा. एसपीजी टीम ने कार्यक्रम स्थल को घेरे में लिया, कड़ी की सुरक्षा
Advertisement
एयरपोर्ट से जेआरडी तक खींचा सुरक्षा का खाका
प्रधानमंत्री का दौरा. एसपीजी टीम ने कार्यक्रम स्थल को घेरे में लिया, कड़ी की सुरक्षा जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम बुधवार को शहर पहुंची. टीम एक घंटे तक मैदान में रही. एसपीजी ने सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर बातचीत करने के बाद जेआरडी मैदान को अपने कब्जे में […]
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम बुधवार को शहर पहुंची. टीम एक घंटे तक मैदान में रही. एसपीजी ने सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर बातचीत करने के बाद जेआरडी मैदान को अपने कब्जे में ले लिया. एसपीजी के डीआइजी एल धोरजी लाहदो के नेतृत्व में एसपीजी के अधिकारियों ने बुधवार की शाम जिला मुख्यालय सभागार में पुलिस-प्रशासन, एयरपोर्ट, जेआरडी के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में एसपीजी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा समेत पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर एसपीजी द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार की गयी तथा एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कुछ कमी पायी जिसे बदलने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से निकलने, जेआरडी में प्रवेश, मंच पर मौजूदगी समेत आगमन से लेकर कार्यक्रम अौर वापसी तक की प्रारंभिक रिपोर्ट एसपीजी के अधिकारियों ने तैयार की.
मैदान में प्रवेश पर लगायी रोक
जमशेदपुर. एसपीजी की टीम ने गुरुवार से मैदान में जाने पर रोक लगा दिया है. गुरुवार से कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक को एसपीजी की हाई प्रोफाइल चेकिंग से गुजरना होगा. बुधवार की रात एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी व एसएसपी से सुरक्षा बिंदु पर बैठक की. बैठक में छोटी-मोटी त्रुटियों को सुधाने का निर्देश दिया.
मैदान में प्रवेश पर लगायी रोक
जमशेदपुर. एसपीजी की टीम ने गुरुवार से मैदान में जाने पर रोक लगा दिया है. गुरुवार से कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक को एसपीजी की हाई प्रोफाइल चेकिंग से गुजरना होगा. बुधवार की रात एसपीजी के अधिकारियों ने डीसी व एसएसपी से सुरक्षा बिंदु पर बैठक की. बैठक में छोटी-मोटी त्रुटियों को सुधाने का निर्देश दिया.
सुरक्षा का जायजा लिया
एसपीजी टीम ने जेआरडी के भीतर और मेन गेट से लेकर कॉम्प्लेक्स को जाने वाले हर रास्ते में सुरक्षा का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयार सुरक्षा मैप को देखने के बाद एसपीजी ने उसमें कुछ बदलाव भी किया. मैदान के बाहर सुरक्षा के बिंदु पर एसपीजी ने कई महत्वपूर्ण गाइड लाइन दी है.
आज आयेंगे एसपीजी के अन्य पदाधिकारी
पीएम कार्यक्रम को लेकर एसपीजी के डीआइजी व एसपी रैंक के अधिकारी के मैदान को कब्जे में कर लिया. गुरुवार को एसपीजी के अन्य पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं. इसके बाद फुलप्रूफ सुरक्षा में मैदान रहेगा.
आरक्षी मध्य विद्यालय में भी 25 तक छुट्टी
गोलमुरी स्थित आरक्षी मध्य विद्यालय में भी 25 अप्रैल तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर पहुंचे महिला सशस्त्र बल को यहां ठहराया गया है.
पीएम के कार्यक्रम में भाग लेंगे 60 पीआरआइ
जगन्नाथपुर.प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में पंचायत सेवकों की बैठक हुई. इसमें 24 अप्रैल को पीएम के जमशेदपुर में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा की प्रखंड से 60 पीआरआई मेंबर जमशेदपुर जायेंगे. सभी गांव में मनरेगा योजना शुरू करने के लिए अधिक से अधिक योजना का अभिलेख खुले व योजना चालू कराया जाये. बीडीओ ने बताया
की 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक डोभा, तलाब निर्माण व अन्य योजना के लिए विशेष ग्रामसभा सभी गांवों में होगी. बैठक में प्रचंड गर्मी को लेकर सभी पंचायत सेवकों को पानी की समस्या को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है. बीडीओ ने कहा जून में पानी की समस्या पर विशेष ध्यान रखना है. प्रत्येक गांव में दो तलाब का निमार्ण होना है. मनरेगा व कृषि विभाग से भी गांवों में नये डोभा व तलाब बनवाना है. तलाब का जीर्णोद्धार कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement