28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर : ट्यूब व आग के हुए कई हैरतअंगेज करतब

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में शनिवार को शांति पूर्वक रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान लगभग 16 अखाड़ा कमेटियों का जुलूस बिष्टुपुर के कई इलाकों से निकलकर रात लगभग नौ बजे मेन रोड पर पहुंचा. इसमें बिष्टुपुर बाजार का हनुमान अखाड़ा, क्यू रोड का विजय अखाड़ा, डायगनल रोड वीर बजरंग अखाड़ा, बिष्टुपुर द्विवेदी अखाड़ा, […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में शनिवार को शांति पूर्वक रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान लगभग 16 अखाड़ा कमेटियों का जुलूस बिष्टुपुर के कई इलाकों से निकलकर रात लगभग नौ बजे मेन रोड पर पहुंचा.
इसमें बिष्टुपुर बाजार का हनुमान अखाड़ा, क्यू रोड का विजय अखाड़ा, डायगनल रोड वीर बजरंग अखाड़ा, बिष्टुपुर द्विवेदी अखाड़ा, गुरुद्वारा बस्ती का बजरंग अखाड़ा, न्यू रानीकुदर का विजय बजरंग अखाड़ा, कांट्रैक्टर एरिया का पचौनी अखाड़ा शामिल था. जुलूस में अखाड़ों ने एक-एक करके लाठी, तलवार, भुजाली, फरसा, गड़ासा, ट्यूब लाइट तोड़ने, मुंह से आग फेंकने व आग की मशाल जलाकर दोनों हाथों से घुमाने के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाये.
इसके साथ ही डीजे का भी मजा लोगों ने लिया. वहीं द्विवेदी अखाड़े के जुलूस में झांकी, आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही, जबकि न्यू रानीकुदर स्थित रजक समाज के अखाड़े का लाइट के साथ निकला झंडा जुलूस और पचौनी अखाड़ा का लाठी, तलवार का करतब आकर्षण का केंद्र रहा. रानीकुदर स्थित प्राचीन हनुमान अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने कई कर्तव्य दिखाये.
राम मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना. बिष्टुपुर क्षेत्र के अलावा रानीकुदर, धातकीडीह बस्ती, धातकीडीहमेडिकल बस्ती, रामदास भट्टा, मकदमपुर, जुगसलाई, स्टेशन, बागबेड़ा, सुंदरनगर, परसुडीह, सोपोडेरा समेत चार दर्जन से ज्यादा अखाड़ों का झंडा जुलूस मेन रोड होते हुए बिष्टुपुर राम मंदिर पहुंचा. देर रात पूजा अर्चना की गयी, फिर मेन रोड होते हुए बिष्टुपुर बेलीबोधनवाला घाट पर झंडा ठंडा किया गया.
बिष्टुपुर के कई जगहों पर लगा मेडिकल कैंप. बिष्टुपुर के कई जगहों पर मेडिकल कैंप लगाया गया था. जुलूस में खेल के दौरान घायल का इलाज किया जा रहा था. कैंप में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज किया गया.
समाज सेवी संस्था व समाज के लोगों ने लगाया शिविर. रामनवमी जुलूस के दौरान रास्ते में समाज सेवी संस्था व समाज के लोगों द्वारा सेवा शिविर का लगाया गया था. इस दौरान सभी लोगों के बीच चना, शरबत, गुड़ बांटा जा रहा था.
जुगसलाई गोलचक्कर से रीगल तक लोगों की लगी थी भीड़. स्टेशन, जुगसलाई की तरफ से आने वाले महावीर झंडा को देखने के लिए जुगसलाई गोलचक्कर से रीगल मैदान तक लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सभी लोगों द्वारा अखाड़ा के सदस्यों द्वारा दिखाये जा रहे करतब को देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें