Advertisement
बाउंसर बने विवाद के कारण, सुरक्षा के लिए गेट पर पुलिस की तैनाती, स्टील स्ट्रिप्स में उत्पादन शुरू
जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी में बुधवार को आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट की घटना के बाद कंपनी गेट पर पुलिस तैनाती कर दी गयी है. स्थिति सामान्य होने तक कंपनी गेट पर अगले आदेश तक चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी. दूसरे दिन गुरुवार को कंपनी में ए और बी शिफ्ट कर्मचारियों […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी में बुधवार को आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट की घटना के बाद कंपनी गेट पर पुलिस तैनाती कर दी गयी है. स्थिति सामान्य होने तक कंपनी गेट पर अगले आदेश तक चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी. दूसरे दिन गुरुवार को कंपनी में ए और बी शिफ्ट कर्मचारियों की उपस्थिति सामान्य होने से आम दिनों की तरह प्रोडक्शन हुआ. इसके साथ ही घटना के कारण कंपनी परिसर में क्षतिग्रस्त हुए कमरों की मरम्मती शुरू कर दी गयी.
प्रबंधन ने बरती नरमी : प्रबंधन ने गुरुवार को कर्मचारियों के प्रति नरम रवैया अपनाया. कंपनी गेट पर कर्मचारियों को चेकिंग के नाम पर ज्यादा परेशान नहीं किया गया.
कंपनी में नहीं दिखे बाउंसर : गुरुवार को कंपनी परिसर में हरियाणा से आये बाउंसर और सेफ्टी विभाग के रामकमल तिवारी, टाइम कीपर चंदन नहीं दिखे. कंपनी ने मार्च माह में हरियाणा से 15 बाउंसर बुलाये थे.
तलाशी के नाम पर अभद्र बर्ताव स्टील स्ट्रिप्स कंपनी में बुधवार को बाउंसर के कारण मामला बिगड़ा था. कर्मचारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान बाउंसर के द्वारा आये दिन तलाशी लेने के नाम पर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया जाता था. 7 अप्रैल को कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर कौशिक शर्मा और कर्मचारी रवि राजवाड़ के बीच मारपीट के बाद बाउंसरों द्वारा रवि को पीटे जाने से भी मजदूर काफी आक्रोशित थे. बुधवार को मजदूर नेताओं से मारपीट करने से मजदूर भड़क गये.
सदर अस्पताल में चल रहा राजीव का इलाज : झारखंड श्रमिक महासभा के राजीव पांडेय को इलाज के लिये पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी, जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा, आप के नेता दिनेश महतो, मजदूर नेता सियाशरण शर्मा आदि राजीव से मिलने अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement