आदित्यपुर: प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु अब प्रधानाध्यापक सह वेतन निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) बिल पास नहीं करेंगे. सरकार द्वारा लागू नयी व्यवस्था के तहत जिले के सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान के बिल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसइ) हस्ताक्षर करेंगे.
सरायकेला-खरसावां जिला में डीएसइ का तबादला हो जाने के कारण यह व्यवस्था फिलहाल लागू नहीं हुआ है, लेकिन अगले माह से अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग में नये सिस्टम से वेतन भुगतान होगा. नये डीएसइ सुरेश चंद्र घोष बुधवार को पदभार लेंगे.
बिलों की संख्या कम करने के लिए बदला सिस्टम : सरकार ने बिलों की संख्या कम करने के लिये नयी व्यवस्था लागू की है. जिला की कोषागार पदाधिकारी उमा महतो के अनुसार सभी विभागों के प्रमुख (हेड) अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन के बिल पर हस्ताक्षर करेंगे. जैसे कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता आदि के वेतन बिल पारित करेंगे. बीडीओ पहले से ही ऐसा कर रहे हैं.