पत्र में उसने अपने वास्तविक नाम का उल्लेख नहीं करते हुए काल्पनिक नाम मनोज कुमार व आइटीआइ जमशेदपुर का कर्मचारी बताया है. पत्र के अनुसार भूषण कुमार की संस्थान के प्राचार्य समेत विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ सांठगांठ थी. रांची के हटिया स्थित एनआइएफटी में पदस्थापित एक कर्मचारी को भी मामले में संलिप्त बताया गया है. मनोज कुमार के अनुसार प्राचार्य व एक बड़े अधिकारी के पांच-पांच निजी आइटीआइ चल रहे हैं, जो रांची, हजारीबाग व दुमका में हैं. पत्र में उन संस्थानों के नामों का भी उल्लेख किया गया है.
Advertisement
आइटीआइ के एक कर्मचारी ने एसीबी चीफ को लिखा पत्र, कहा बड़े अफसरों से थी भूषण की सांठगांठ
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित आइटीआइ में भ्रष्टाचार के मामले में गत 7 अप्रैल को अनुदेशक भूषण कुमार समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में संस्थान के प्राचार्य समेत विभाग के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता बतायी जा रही है. इस संबंध में एक सरकारी आइटीआइ के कर्मचारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित आइटीआइ में भ्रष्टाचार के मामले में गत 7 अप्रैल को अनुदेशक भूषण कुमार समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में संस्थान के प्राचार्य समेत विभाग के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता बतायी जा रही है. इस संबंध में एक सरकारी आइटीआइ के कर्मचारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ को पत्र लिखा है.
जब कोई व्यक्ति फंस जाता है, तो दूसरों के नाम भी बोलता है. एसीबी जांच कर ही रही है. जो सही है, जांच में सामने आ जायेगा. रही बात शिकायतकर्ता की, तो जो भी शिकायत करनी है, सामने आ कर करें. काल्पनिक नाम से शिकायत क्या होती है. मेरा कोई निजी आइटीआइ संस्थान नहीं है.
देवेंद्र प्रसाद, प्राचार्य, आइटीआइ बर्मामाइंस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement