जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा नयी दिल्ली पहुंच गये है.
बताया जाता है कि दोनों ही नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और दोनों का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात मंगलवार को फिक्स किया गया है. दोनों वहां मुलाकात करेंगे और उनका अभिनंदन करेंगे. दिल्ली से दूरभाष पर बातचीत करते हुए अध्यक्ष पीएन सिंह ने बताया कि यह सही है कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के विरोध में चुनाव जीतकर आये हैं, लेकिन वे टाटा स्टील के पहले कर्मचारी रह चुके हैं. जीटी रहे हैं, लिहाजा, हमारा कर्तव्य बनता है कि टाटा स्टील का एक कर्मचारी इतने बड़े ओहदे में पहुंच जाये तो उसका स्वागत जरूर किया जाये. इस कारण हम लोग दिल्ली आये हैं.
निश्चित तौर पर मुलाकात होगी तो हम लोग उनको जमशेदपुर आने का आमंत्रण देंगे और किस तरह अरविंद केजरीवाल ने समय गुजारा था, उसको जानने की कोशिश करेंगे. मजदूरों के लिए भी भी बेहतर मोटिवेटर बनेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभिनंदन मात्र है और कुछ नहीं है. इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. गौरतलब है कि, टाटा स्टील के जीटी के तौर पर अरविंद केजरीवाल काम कर चुके है. वे यहां से छोड़कर गये, जिसके बाद वे आइआरएस बने थे और फिर वे समाजसेवा और अब मुख्यमंत्री बन चुके है.