22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए खोजे नहीं मिलता कोई ठेकेदार

निर्माण के लिए सामने नहीं आ रहा कोई ठेकेदार ग्रामीण कार्य विभाग बनवायेगा 12.50 किमी सड़क18 महीने में सड़क निर्माण करा लेने का है टार्गेटयोजना पर 5.64 करोड़ की आयेगी लागत जमशेदपुरः खास महाल मोड़ से आसनबनी तक सड़क का पक्कीकरण कोई ठेकेदार नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग […]

निर्माण के लिए सामने नहीं आ रहा कोई ठेकेदार
ग्रामीण कार्य विभाग बनवायेगा 12.50 किमी सड़क
18 महीने में सड़क निर्माण करा लेने का है टार्गेट
योजना पर 5.64 करोड़ की आयेगी लागत

जमशेदपुरः खास महाल मोड़ से आसनबनी तक सड़क का पक्कीकरण कोई ठेकेदार नहीं मिलने के कारण नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग ने उक्त सड़क के निर्माण के लिए चौथी बार टेंडर निकाला है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उक्त काम के लिए कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया है. दूसरी तरफ ठेकेदार नहीं मिलने के कारण उक्त सड़क की प्राक्कलित लागत भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. पहली बार उक्त सड़क के लिए चार करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार हुआ था, जो अब बढ़ कर 5.5 करोड़ से अधिक हो गया है. इधर, खास महाल से आसनबनी तक साढ़े बारह किमी सड़क के निर्माण के लिए विभाग ने रोड के लिए स्थल भी चिह्नित कर लिया है. यह सड़क खास महाल से गोलपहाड़ी गायत्री मंदिर, परसुडीह त्रिवेणी टावर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदरा होते हुए आसनबनी तक जायेगी. विभाग के कनीय अभियंता ने इस बार टेंडर उठने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उक्त सड़क के लिए सारी कार्यवाही ई-टेंडर से जल्द पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें