28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच पर चढ़ते ही रघुनाथ का विरोध, महिलाओं ने बचाया

जमशेदपुर: साकची उत्कल एसोसिएशन में जुस्को श्रमिक यूनियन की एजीएम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान मारपीट की नौबत आ गयी. एजीएम शुरू होते ही अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय स्टेज पर चढ़ गये और कुछ बोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन विपक्ष के तेवर काफी कड़े थे. डिप्टी प्रेसिडेंट बीबी ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल […]

जमशेदपुर: साकची उत्कल एसोसिएशन में जुस्को श्रमिक यूनियन की एजीएम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान मारपीट की नौबत आ गयी. एजीएम शुरू होते ही अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय स्टेज पर चढ़ गये और कुछ बोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन विपक्ष के तेवर काफी कड़े थे. डिप्टी प्रेसिडेंट बीबी ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा, आरके वाजपेयी समेत तमाम लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

वीडी गोपाल कृष्णा ने माइक को ही खींच दिया और पोडियम तक गिरा दिया, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया. महिलाओं ने लेकिन तत्काल मोरचा संभाल लिया और रघुनाथ पांडेय को स्टेज पर ही घेरकर खड़ी हो गयीं. इसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष समेत अन्य लोग ज्यादा कुछ नहीं कर पाये. बाद में, माहौल को पुलिस ने संभाला और अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को कड़ी सुरक्षा में बाहर निकाला गया. रघुनाथ पांडेय महिलाओं के बीच ही बैठे रहे और विपक्ष अपने तेवर चढ़ाये रखा.

माइक छीनने की हुई कोशिश
इस दौरान माइक छिनने की कोशिश हुई. महामंत्री एसएल दास से वीडी गोपाल कृष्णा माइक लेने की कोशिश की, जिसको लेकर दोनों भिड़ गये,

पुलिस छावनी में तब्दील था एजीएम स्थल
जुस्को श्रमिक यूनियन के एजीएम को लेकर साकची उत्कल एसोसिएशन के प्रांगण पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कोई बाहर नहीं घुसे, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था. गेट पर जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर दीपक सहाय और सहकारिता पदाधिकारी ए कुजूर ने मोरचा संभाल रखा था. वहीं अंदर में सीओ प्रभात भूषण ने पूरी प्रक्रिया को अपनी देखरेख में संपन्न कराया. अंदर में महिला पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था.

गेट पर अंदर जाने के लिए भारी भीड़ लगी रही. साकची उत्कल एसोसिएशन में आयोजित आमसभा में भाग लेने के लिए कर्मचारियों की कतार लगी हुई थी. एक एक कर सबको जाने दिया जा रहा था. यहां भारी भीड़ जुटी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें