जमशेदपुर: ट्रेड यूनियन क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. जुस्को श्रमिक यूनियन की एजीएम शुक्रवार को अपराह्न् तीन बजे से होने वाली है, जिसमें रघुनाथ पांडेय का को-ऑप्सन होगा या नहीं, इस पर फैसला लिया जायेगा.
वहीं एजीएम को रोकने के लिए वाइपी सिंह द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में फैसला आ सकता है. दूसरी ओर, टाटा वर्कर्स यूनियन में संविधान संशोधन पर भी मुहर लग सकती है. इसे लेकर सुबह नौ बजे से शुक्रवार को ही कमेटी मीटिंग बुलायी गयी है.