21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ ने आमसभा की बनायी रणनीति

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साकची आवास पर गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई जिसमें श्री पांडेय व महासचिव एसएल दास ने शुक्रवार को होने वाली आमसभा से जुड़े अहम बिन्दुओं पर उपस्थित ऑफिस बियररों, कमिटी मेंबर व जुस्को कर्मचारियों के साथ चर्चा की और रणनीति तैयार की. प्रशासन से मिले निर्देश […]

जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साकची आवास पर गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई जिसमें श्री पांडेय व महासचिव एसएल दास ने शुक्रवार को होने वाली आमसभा से जुड़े अहम बिन्दुओं पर उपस्थित ऑफिस बियररों, कमिटी मेंबर व जुस्को कर्मचारियों के साथ चर्चा की और रणनीति तैयार की.

प्रशासन से मिले निर्देश के मुताबिक आमसभा में प्रवेश करने के लिए प्रत्येक कर्मचारी को नवम्बर 2013 का पेमेंट स्लिप तथा गेटपास दोनों दिखाना पड़ेगा अन्यथा आमसभा में शामिल होने से वंचित रहेंगे. दिन के 12:30 बजे से उत्कल एसोसिएशन परिसर पुलिस प्रशासन की निगरानी में होगा. रघुनाथ पांडेय ने सभी कर्मचारियों से निर्भीक होकर आमसभा को सफल बनाने की अपील की. सभी ने तैयारी की है कि अगर किसी तरह का विरोध होगा भी तो उस दौरान पूरा गुट चुप रहेगा और विरोध करने वालों से सीधे प्रशासन और अन्य अधिकारी निबट लेंगे.

आमसभा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की कोशिश करें. बैठक में रघुनाथ पांडेय, बीके दुबे, पीएन सिंह, आरके पांडेय, श्रीलाल, आरके ठाकुर, जादू हांसदा, गोविंद झा, मो इबरार, सूरज सिंह, अमरनाथ तिवारी, आइडी सिंह, एमए रहमान, फिरोज अली खान, श्रीकान्त देव, मोबीन खान, एके सिंह, सीडी कृष्णा, आइके ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, अश्विनी पाल सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें