जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस साल 2014 के पहले दिन सभी पिकनिक स्थलों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा रही है. मंगलवार रात से ही सुरक्षा बलों को पूरे शहर में तैनात कर दिया जायेगा. 1 जनवरी के अहले सुबह से लोगों के पिकनिक स्थलों पर जुटने की संभावना है, लिहाजा लोगों के आने से पूर्व उनकी सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की गयी है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाये. सुरक्षा में जमशेदपुर पुलिस के विभिन्न थानों के बल सहित क्यूआरटी, जैप-1, लाठी पार्टी को लगाया गया है. कुल मिला कर साल के पहले दिन वर्दी के साये में लोग पिकनिक मनायेंगे.
अलग-अलग फोर्स हो रहे तैनात
पुलिस ने अलग-अलग पिकनिक स्पॉट पर अलग-अलग फोर्स तैनात करने की रणनीति तैयार की है. जिसके तहत हुडको में 9 लाठी पार्टी तैनात रहेगी. जबकि एमजीएम के लिए क्यूआरटी डिपुट किया गया है. क्यूआरटी के जवान डिमना सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. बिष्टुपुर थाना में रैपिड एक्शन पुलिस(रैप) को डिपुट किया गया है. पूरे जुबिली पार्क में रैप के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
रांची से जैप-1 फोर्स मंगायी गयी
पूरे जिले की सुरक्षा के लिए रांची से जैप-1(गोरखा बटालियन) फोर्स मंगाये गये हैं. जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों पर इनकी तैनाती आवश्यकता के अनुसार की जायेगी. इनके जिम्मे ज्यादातर पिकनिक स्पॉट रहेंगे. पिकनिक स्पॉट पर लगाये जा रहे कैंपो में इन बलों की तैनाती होगी जहां से अधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे.