जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में गड़बड़ी और हंगामा की आशंका जताते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा समेत कई पदाधिकारियों ने डीसी और एसएसपी से हस्तक्षेप करने और पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है.
इन लोगों ने आशंका जतायी है कि रघुनाथ पांडेय अध्यक्ष बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, इस कारण वे चुनाव को अपने घर के पास साकची उत्कल एसोसिएशन सभागार में करा रहे हैं. डीसी व एसएसपी के अलावा एसडीओ को भी पत्र सौंपा गया है. इससे पहले श्रमायुक्त के पास भी पत्र भेजा गया था. श्री कृष्णा ने बताया है कि को-ऑप्शन की जो प्रक्रिया का अनुपालन कराने की मांग की गयी है.
जुस्को कर्मियों को रघुनाथ ने सिर्फ ठगा है : वाइपी सिंह
विपक्ष के नेता वाइपी सिंह ने कहा कि जुस्को गठन के समय रघुनाथ पांडेय टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट थे. ये चाहते तो जुस्को बनने से रोक सकते थे, लेकिन समझौता पर हस्ताक्षर कर उन्होंने जुस्को बनाया. टाटा वर्कर्स यूनियन और जुस्को श्रमिक यूनयन के अध्यक्ष होते हुए जुस्को कर्मियों के मेडिकल एक्सटेंशन के लिए कुछ नहीं किया. पिछले चुनाव में सभी कर्मचारियों से वादा किया था कि प्रबंधन से बात हो गयी है. चुनाव के बाद मेडिकल एक्सटेंशन शुरू हो जायेगा, लेकिन छह साल में मजदूर सिर्फ गुमराह हुए.
रघुनाथ को परास्त कर दिखायें गोपाल
बाहरी के दबाव में वीडी गोपाल कृष्णा ने रघुनाथ पांडेय का साथ छोड़ दिया है. वे उस वक्त क्यों नहीं विरोध किये जब वे कार्यकारी अध्यक्ष रहे और हर एग्रिमेंट को फाइनल करते थे. अगर रघुनाथ पांडेय गलत करते थे तो उसी समय उनका विरोध करना चाहिए था. अगर विपक्ष में आत्मनिर्भरता है तो वे चुनाव में रघुनाथ पांडेय को परास्त करके दिखाये और अपने साफ सुथरा चरित्र का प्रमाण दें. केवल झूठे बयानबाजी से नहीं चलता है. जुस्को का हरेक कर्मचारी रघुनाथ पांडेय के साथ है और कर्मचारी उनके स्वभाव, चाल चलन और ईमानदारी से परिचित हैं.
-श्रीलाल, सहायक सचिव, जुस्को श्रमिक यूनियन
अपने विभाग के कर्मचारियों का अहित कर चुके हैं वीडी गोपाल जुस्को के इएमसी सेक्शन के सीडीकृष्णा ने बताया कि वीडी गोपाल वर्षो से जुस्को यूनियन के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन अपने ही विभाग का भला नहीं कर पाये हैं. विभाग में 20 साल से कलस्टर और रिऑर्गेनाइजेशन नहीं करा सके. इस दौरान 140 कर्मचारी से संख्या घटकर 43 हो गयी. 29 कर्मचारियों को इएसएस जबरन दिलाया. क्वार्टर के मामले में कई लोगों को चाजर्शिट दिलवाया और इंक्रीमेंट तक कटवा दिया और बाद में माफी मंगवाया. हाल ही में अपने विभाग के कर्मचारी को नुकसान पहुंचाया और उसको डिस्चार्ज भी कराने की कोशिश की गयी.
अच्छे नेतृत्व को चुनें : मुबीन
जुस्को के लेरर और शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार किया गया, लेकिन यूनियन चुप रही थी, जो गलत है. इसे किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपील की है कि साफ सुथरी छवि वाले व्यक्ति को जितायें ताकि कर्मचारियों का भला हो सके. ऐसे सम्मानित व्यक्ति का सम्मान बच सके, जो कर्मचारी काम कर रहे हैं. उनके साथ गलत व्यवहार नहीं हो, यह सुनिश्चित करें.
-मुबीन खान, नेता जुस्को श्रमिक यूनियन