28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितु राज, गीता, प्रिया, मोनिका व जॉनी प्रथम

रितु राज, गीता, प्रिया, मोनिका व जॉनी प्रथम (फोटो : उमा.)-करीम सिटी कॉलेज में प्रदर्शनी सह संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की जियोग्राफी सोसाइटी की ओर से कॉलेज में गुरुवार को प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निर्णायक व अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विवि की भूगोल पीजी […]

रितु राज, गीता, प्रिया, मोनिका व जॉनी प्रथम (फोटो : उमा.)-करीम सिटी कॉलेज में प्रदर्शनी सह संगोष्ठी आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की जियोग्राफी सोसाइटी की ओर से कॉलेज में गुरुवार को प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निर्णायक व अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विवि की भूगोल पीजी हेड डॉ इ मिंज, वीमेंस कॉलेज की भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रभा खेलको व एबीएम कॉलेज के डॉ पीके आचार्या ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. प्रदर्शनी में रितु राज, गीता लागुरी, प्रिया कुमारी पाउ, मोनिका हेंब्रम व जॉनी कोंगारी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी तरह शिवली गिरि, रजनी कुमारी, काजल नाथ, सोनम कुमारी व रिंकू कुमारी को द्वितीय तथा शुभम कुमार, कंचन कुमारी, राजू कुमार सिंह, नगमा ओबैदी व महेश्वर महाली को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि डॉ इ मिंज व कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकारिया ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये. कार्यक्रम में कॉलेज के बीए (आनर्स) पार्ट वन से थ्री तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आयोजन में कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डा आले अली, प्राध्यापाक डा मो रेयाज व डा निगार आलम सिद्दीकी की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें