कश्मीर तीसरी लीड एनआईटी दो एनआइटी परिसर के एक हॉल में जमा हुए छात्रों ने कहा कि उनपर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने स्टाफ के कुछ सदस्यों के इस्तीफे की मांग भी की ताकि वह किसी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ न कर सकें. उन्होंने परिसर में मीडिया को आने देने की इजाजत देने का भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध किया. सूरत में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की है, जिन्होंने सभी छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. ईरानी के अनुसार महबूबा ने उन्हें आश्वासन दिया कि एनआइटी परिसर में हुई झड़पों की जांच का आदेश दे दिया गया है. ईरानी ने कहा, ‘मेरे अधिकारी आंदोलनरत छात्रों और उनके परिजन के संपर्क में हैं. एक या दो छात्रों ने कहा है कि वह वापस घर जाना चाहते हैं, जिसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.’ उन्होंने छात्रों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया, जिन्हें लगता है कि आंदोलन का उनकी शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पडे़गा क्योंकि अगले सप्ताह से परीक्षा होने वाली है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जो पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं, ने कहा कि उन्होंने इस बारे में महबूबा से बात की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं और वह इस बात का पता लगाएंगी कि परिसर में इस तरह की घटना क्यों हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. आंदोलनरत छात्रों ने मांग की कि एनआइटी के कुछ अधिकारियों का तबादला किया जाए और उनकी कथित ‘राष्ट्र विरोधी’ गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही उन्हें मुख्य गेट पर हर रोज तिरंगा फहराने की इजाजत दी जाए. प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित इस परिसर में पिछले सप्ताह भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के बाद तनाव फैल गया. इस मैच में भारत की हार के बाद कुछ स्थानीय छात्रों ने खुशियां मनायी और पटाखे फोड़े. इसका दूसरे राज्यों के छात्रों ने विरोध किया, नतीजतन दोनो पक्षों में झड़पें हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
कश्मीर तीसरी लीड एनआईटी दो
कश्मीर तीसरी लीड एनआईटी दो एनआइटी परिसर के एक हॉल में जमा हुए छात्रों ने कहा कि उनपर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने स्टाफ के कुछ सदस्यों के इस्तीफे की मांग भी की ताकि वह किसी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ न कर सकें. उन्होंने परिसर में मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement