चादर को बनाया रस्सी, रिमांड होम फरार हुए तीन कैदी – फोटो मनमोहन संवाददाता, जमशेदपुर चादर को रस्सी बना कर घाघीडीह स्थित रिमांड होम से तीन कैदी दिवार फांद कर फरार हो गये. तीनों सोनारी थाना से मारपीट और चोरी के केस में रिमांड होम में बंद थे. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में परसुडीह पुलिस ने तीनों को तलाशा, लेकिन तीनों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की खबर मिलने के साथ ही रिमांड होम प्रभारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली. घटना बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. रंजना मिश्रा ने बताया कि हाई सिक्युरिटी लगाने के बाद भी बाल कैदी मौका देख कर फरार हो गये. वैसे मामले की जांच की जा रही है. पहले ग्रिल का ताला तोड़ा, फिर चादर की बनायी रस्सीघटना के संबंध में परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों बाल कैदी को शाम को गिनती के बाद बंद किया गया. तीनों ने एक साथ ग्रिल का लोहा तोड़ा. इसके बाद तीनों ने लोहे की मदद से कमरे के गेट में बंद ताला को तोड़ दिया. उसके बाद वे लोग छोटी दीवार फांद कर बरामदा से बाहर आये. बाहर आने के बाद तीनों ने अपने अपने चादर को एक साथ जोड़ा, उसमें गांठ बनाया. गांठ बनाने के बाद चादर में पत्थर बांध कर बाहरी दीवार के जाली में फंसाया. उसके बाद गांठ की मदद से एक-एक कर दीवार फांद कर मौके से फरार हो गये. फरार होने के बाद अन्य बाल कैदियों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंच कर रिमांड होम के लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली. ———————-नौ फरवरी को भी भागे थे चार बाल कैदी रिमांड होम से नौ फरवरी 2016 को भी चार बाल कैदी दीवार फांद कर फरार हो गये थे. पूर्व में भी तीनों बाल कैदी आज की घटना की तर्ज पर घटना को अंजाम दिया था. नौ फरवरी को तीनों कैदी बैडमिंटन का नेट को सीढ़ी बना कर मौके से फरार हो गये थे. यह घटना भी शाम के वक्त ही हुई थी. इसके बाद मौके डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह, सीडीपीओ, परसुडीह थाना प्रभारी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की थी. साेनू राम ने लगायी थी फांसी मोबाइल चोरी के आरोपी सोनू राम ने 24 फरवरी को रिमांड होम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था. सोनू धतकीडीह का रहने वाला था.
BREAKING NEWS
Advertisement
चादर को बनाया रस्सी, रिमांड होम फरार हुए तीन कैदी – फोटो मनमोहन
चादर को बनाया रस्सी, रिमांड होम फरार हुए तीन कैदी – फोटो मनमोहन संवाददाता, जमशेदपुर चादर को रस्सी बना कर घाघीडीह स्थित रिमांड होम से तीन कैदी दिवार फांद कर फरार हो गये. तीनों सोनारी थाना से मारपीट और चोरी के केस में रिमांड होम में बंद थे. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement