जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज की लचर प्रशासनिक व्यवस्था पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में रोष है. सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो बीके मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कॉलेज की बदहाली के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य व मौजूदा शिक्षकों को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज की आधी जमीन पर दूसरों का कब्जा है.
कॉलेज में शिक्षकों की गर्दन पर तलवार रख दी जाती है. बावजूद उनके खिलाफ कोई खड़ा नहीं हो रहा है. दरअसल विवि से लेकर कॉलेज तक में जो लोग प्रशासनिक पदों पर बैठे हैं, उनमें न तो प्रशासनिक और न ही निर्णय लेने की क्षमता है. अत: विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज स्तर तक पर क्षमतावान अधिकारियों के साथ ही वैसे शिक्षकों की जरूरत है,जो कॉलेज को अशांत करनेवाले तत्वों के खिलाफ खड़े हो सकें. इसके लिए शिक्षकों को तलवार की जरूरत नहीं, क्योंकि उनके पास मनोबल की ताकत होती है.
कहां हैं सांसद-विधायक
दूसरी ओर प्रो मिश्र ने सांसद विधायक से भी कॉलेज के मसले पर चुप्पी तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज शहर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में शिक्षा का प्रतिष्ठित केंद्र रहा है. अत: कॉलेज में माहौल सुधारने के लिए समाज व पुलिस-प्रशासन को अपने असली तेवर में आगे आना होगा.