Advertisement
28 क्वार्टर हुए कब्जा मुक्त
कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को प्रशासन व सुवर्णरेखा परियोजना पदाधिकारियों ने 28 अवैध क्वार्टरों को कब्जामुक्त कराया. जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त सह प्रशासक अरुण के निर्देश पर प्रशासन एवं सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों ने मानगो के 28 क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाया. जिनमें डिमना रोड (शंकोसाई सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना कॉलोनी) से 19 तथा […]
कोल्हान आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को प्रशासन व सुवर्णरेखा परियोजना पदाधिकारियों ने 28 अवैध क्वार्टरों को कब्जामुक्त कराया.
जमशेदपुर : कोल्हान आयुक्त सह प्रशासक अरुण के निर्देश पर प्रशासन एवं सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों ने मानगो के 28 क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाया. जिनमें डिमना रोड (शंकोसाई सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना कॉलोनी) से 19 तथा एनएच स्थित कॉलोनी के 9 क्वार्टर शामिल हैं. अधिकांश लोगों ने अपने सामान स्वयं निकाल लिये. जिन्होंने विरोध किया, उनका सामान पुलिस की मदद से निकाला गया.
शनिवार को सुवर्णरेखा परियोजना के कार्यपालक अभियंता मो सनाउल्लाह, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त प्रभारी दंडाधिकारी जेपी यादव, मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ, एमजीएम थाना प्रभारी आमिश हुसैन, उलीडीह प्रभारी कमलेश, परियोजना के एसडीअो, दंडाधिकारी आइके बारा के नेतृत्व में वज्र वाहन एवं अतिरिक्त फोर्स के साथ डिमना रोड स्थित शंकोसाई एसएमपी कॉलोनी पहुंचे और 19 क्वार्टर खाली कराये. इसके बाद टीम एनएच स्थित कॉलोनी पहुंची अौर 9 क्वार्टर खाली कराये. एनएच किनारे कॉलोनी में मािणक प्रमाणिक घर बंद करके कहीं गये हुए थे. इस कारण उसके घर को खाली नहीं कराया जा सका. घर में नोटिस लगा कर तीन िदन के अंदर घर खाली करने नहीं तो जबरन खाली कराने की चेतावनी दी गयी है.
जमीन भी चली गयी अौर छत भी नहीं रही : उषा
डिमना एनएच किनारे स्थित कॉलोनी के एक फ्लैट में रहने वाली उषा देवी ने बताया कि वे ईचागढ़ के बुरूहातु की रहने वाली हैं. उनके पति चार भाई हैं अौर चारों भाइयों की 184 बीघा जमीन सुवर्णरेखा परियोजना के डूब क्षेत्र में चली गयी. घर के सदस्यों को नौकरी भी नहीं मिली अौर ईचागढ़ छोड़ कर जमशेदपुर आना पड़ा. पिछले कुछ वर्षों से परिवार के साथ शंकोसाई में किराये पर मकान लेकर रह रही थीं. एक साल से सुवर्णरेखा कॉलोनी के फ्लैट में आकर रहने लगी थीं, लेकिन वह भी खाली करा दिया गया.
इनके क्वार्टर हुए खाली
शंकोसाई आवासीय कॉलोनी
अरुण पांडेय, संजय थांपा, शैलेंद्र कुमार सिंह, किशोरी देवी मिश्रा, उमेश्वर मिश्रा, संतोष प्रमाणिक, अमर बहादुर थापा, राजू दास, निर्मल शर्मा, महादेव प्रसाद पासवान, रंजीत मंडल, मंजय थापा, रिव कुमार, दरबारी राम, वीरेंद्र चौधरी, दिलीप महतो, धर्मनाथ बैठा, अनिल गुप्ता, रवि दास, अज्ञात.
डिमना आवासीय शिविर
बड़का राम, गिरू दास, मोहन लोहरा, साधन मुखर्जी, प्रणंदू भट्टाचार्य, शंकर गगराई, छोटू कर्मकार, वीर सिंह मांझी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement