मीिटंग में बताया गया कि दो कमेटी मेंबरों का पद रिक्त हो गया है. नये संविधान के तहत अगर कोई भी पद या कमेटी मेंबर का पद खाली होता है और कार्यकाल छह माह से अधिक का बचा है, तो वहां मध्यावधि चुनाव कराना होगा. वह भी सीक्रेट बैलेट से ही चुनाव कराने का प्रावधान तय किया गया है. इसको देखते हुए ऑफिस बियररों के बीच यह प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद इसको मंजूरी दे दिया गया. इन सारे पदाधिकारियों ने अपनी मुहर लगा दी. अब तय किया गया है कि इसे लेकर कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी, जिसके बाद उन दो पदों पर चुनाव कराया जायेगा.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन में होगा मध्यावधि चुनाव
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के नये संविधान के तहत मध्यावधि चुनाव होगा. फ्यूल मैनेजमेंट विभाग के कमेटी मेंबर मुनेश्वर पांडेय और टीएमएच के कमेटी मेंबर आनंद मुखी ने इएसएस ले लिया है. नियम के मुताबिक कोई भी कर्मचारी ही टाटा वर्कर्स यूनियन का सदस्य हो सकता है या कमेटी मेंबर बन सकता है. इएसएस लेने […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के नये संविधान के तहत मध्यावधि चुनाव होगा. फ्यूल मैनेजमेंट विभाग के कमेटी मेंबर मुनेश्वर पांडेय और टीएमएच के कमेटी मेंबर आनंद मुखी ने इएसएस ले लिया है. नियम के मुताबिक कोई भी कर्मचारी ही टाटा वर्कर्स यूनियन का सदस्य हो सकता है या कमेटी मेंबर बन सकता है. इएसएस लेने के बाद उक्त व्यक्ति कर्मचारी नहीं रह जाता है, जिस कारण कमेटी मेंबर का पद भी समाप्त हो चुका है. बुधवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने ऑफिस बियररों के साथ मीटिंग की.
मीिटंग में बताया गया कि दो कमेटी मेंबरों का पद रिक्त हो गया है. नये संविधान के तहत अगर कोई भी पद या कमेटी मेंबर का पद खाली होता है और कार्यकाल छह माह से अधिक का बचा है, तो वहां मध्यावधि चुनाव कराना होगा. वह भी सीक्रेट बैलेट से ही चुनाव कराने का प्रावधान तय किया गया है. इसको देखते हुए ऑफिस बियररों के बीच यह प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद इसको मंजूरी दे दिया गया. इन सारे पदाधिकारियों ने अपनी मुहर लगा दी. अब तय किया गया है कि इसे लेकर कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी, जिसके बाद उन दो पदों पर चुनाव कराया जायेगा.
ग्लोबल में सिर्फ एक सीट पर होगा चुनाव
टाटा स्टील के सिक्यूरिटी विभाग से पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय रिटायर होने वाले है. वहां ग्लोबल चुनाव होता आया है. ऐसे में यह सवाल उठा था कि जहां आठ कमेटी मेंबर एक साथ चुनाव लड़ते हों, वहां कैसे चुनाव होगा. इसमें तय किया गया है कि एक सीट के लिए ही वहां वोटिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement