Advertisement
आदर्श सोसाइटी के एजीएम में हंगामा
जमशेदपुर : सोनारी स्थित आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के 12वें एजीएम में हंगामे के बाद एसडीओ की ओर से दिये गये आदेश को क्रियान्वित करते हुए सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनन ने एजीएम रुकवा दिया. हालांकि, सोसाइटी के अध्यक्ष रामजनम सिंह, सीइओ वाइएन यादव समेत तमाम लोगों ने दावा किया कि एजीएम को संपन्न […]
जमशेदपुर : सोनारी स्थित आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के 12वें एजीएम में हंगामे के बाद एसडीओ की ओर से दिये गये आदेश को क्रियान्वित करते हुए सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनन ने एजीएम रुकवा दिया. हालांकि, सोसाइटी के अध्यक्ष रामजनम सिंह, सीइओ वाइएन यादव समेत तमाम लोगों ने दावा किया कि एजीएम को संपन्न हो गया और सर्वसम्मति से सारे प्रस्ताव पारित हो गये. हालांकि, पर्यवेक्षक ने आदेश की कॉपी तो दिखायी, लेकिन एजीएम हुआ या नहीं, इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी.
मीटिंग शुरू होते ही हुआ हंगामा. दुर्गापूजा मैदान में शाम साढ़े तीन बजे पूर्व से निर्धारित सोनारी आदर्शनगर गृह निर्माण समिति का 12वां एजीएम शुरू हुआ. पहले से ही दोनों ओर से जमावड़ा लगा हुआ था. इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच मीटिंग की कार्रवाई पर्यवेक्षक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में चलती रही. हालात को संभालने के लिए सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनन पहुंच चुके थे. इस बीच पर्यवेक्षक के फोन पर एसडीओ का फोन आया और विधि-व्यवस्था को देखते हुए तत्काल एजीएम रोकने का आदेश आया. इसके बाद पर्यवेक्षक ने धन्यवाद ज्ञापन होने के पहले उठकर बताया कि टेलीफोन पर संदेश आया है कि एजीएम नहीं किया जा सकता है, जिस कारण इसको स्थगित किया जाता है. इसके बाद सारे लोग वापस लौट गये.
सोनारी थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई. सोनारी थाना प्रभारी सुमन आनन की ओर से रिपोर्ट दी गयी कि दोनों ओर से टकराव की आशंका है, जिस कारण एजीएम नहीं हो सकता है. इसके आधार पर एसडीओ ने एजीएम स्थगित करने का आदेश दिया.
सारे प्रस्ताव पारित : पदाधिकारी. सोसाइटी के पदाधिकारियों की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी में बताया गया है कि जितने भी प्रस्ताव एजीएम में लाये गये थे, पारित करा दिये गये. हालांकि कुछ लोगों ने हंगामा जरूर किया, लेकिन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. पर्यवेक्षक ने बताया कि उनको टेलीफोन पर संदेश आया कि एजीएम रोक दिया जाये, लेकिन लिखित तौर पर कुछ भी नहीं दिखाया, जिसके बाद सारे प्रस्ताव पारित कर मीटिंग की कार्रवाई समाप्त कर दी गयी.
एजीएम हुआ ही नहीं, तो प्रस्ताव पारित कैसे. सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि एजीएम हुआ ही नहीं है. किसी तरह का कोई प्रस्ताव ही पारित नहीं हुआ है. फिर एजीएम संपन्न कैसे हुआ. इसकी 15 दिन पहले सूचना दी जानी चाहिए थी, लेकिन नहीं दी गयी. अगर कोई प्रस्ताव पारित होने की बात करता है, तो यह गलत है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement