27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर लिस्ट का विवाद दो साल से लटका

जमशेदपुर. टिनप्लेट गुरुद्वारा के चुनाव में बरकरार वोटर लिस्ट का विवाद का हल दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं निकल पाया है. चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर तीन-तीन बार दोनों उम्मीदवारों के साथ बैठक की, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीजीपीसी के […]

जमशेदपुर. टिनप्लेट गुरुद्वारा के चुनाव में बरकरार वोटर लिस्ट का विवाद का हल दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं निकल पाया है. चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर तीन-तीन बार दोनों उम्मीदवारों के साथ बैठक की, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीजीपीसी के प्रधान ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा, परंतु उनकी भी न चली. शैलेंद्र सिंह पर भी कुछ लोगों ने दबाव बनाने का प्रयास किया.
क्या कहते है उम्मीदवार
जो वोटर लिस्ट मौजूदा कमेटी ने बनायी थी, वह लिस्ट सीजीपीसी को दे दी गयी है. उस लिस्ट पर मंजीत गुट को आपत्ति है. दो बार फैसला भी हुआ, लेकिन विवाद वहीं का वहीं है. आखिर में चुनाव अधर में लटका है.
परविंदर सिंह, उम्मीदवार टिनप्लेट गुरुद्वारा.
चुनाव के लिए तैयार की गयी वोटर लिस्ट पर साजिश के तहत मासिक चंदा देने वालों को नाम नहीं जोड़ा गया है. बिना नाम जोड़े वोटर लिस्ट अधूरी है. सीजीपीसी पूर्व कमेटी को अभी तक प्राथमिकता दे रही है. मंजीत सिंह गिल, उम्मीदवार, टिनप्लेट गुरुद्वारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें