संघ के चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता आरसी पांडेय, हरेंद्र सिंह चौहान व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को नाम वापसी का दिन है. इस दिन वैसे प्रत्याशी जिन्होंने एक से अधिक पद के लिए परचा भरा है, उसमें से वे एक अथवा अधिक पद से नाम वापस लेंगे. इस तरह प्रत्याशी किसी एक पद के लिए ही किस्मत आजमायेंगे. नाम वापसी के पश्चात बुधवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
Advertisement
उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव 29 परचे वैध, अंतिम सूची का प्रकाशन आज
जमशेदपुर: साकची के नार्दन टाउन स्थित उत्तर प्रदेश संघ के चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन परचों की स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में 29 परचे वैध और 10 परचे अवैध पाये गये. वैध पाये गये परचों के आधार पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. संघ के चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता आरसी पांडेय, […]
जमशेदपुर: साकची के नार्दन टाउन स्थित उत्तर प्रदेश संघ के चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नामांकन परचों की स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में 29 परचे वैध और 10 परचे अवैध पाये गये. वैध पाये गये परचों के आधार पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी.
कोषाध्यक्ष पद पर गिरिश कुमार तिवारी निर्विरोध: संघ के कोषाध्यक्ष पद पर गिरिश कुमार तिवारी निर्विरोध हैं. हालांकि इसकी आधिकरिक घोषणा अभी नहीं की गयी है. चुनाव पदाधिकारियों ने बताया कि इस पद पर श्री तिवारी के निर्विरोध चुने जाने की विधिवत घोषणा आगामी दिनों में की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement