जमशेदपुर: रसोई गैस के वैसे उपभोक्ता, जिन्हें नौ सिलिंडरों की सब्सिडी मिलती है, उन्हें एक जनवरी से पूरा दाम देकर गैस सिलिंडर खरीदना होगा. अब उन्हें लगभग 1110 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि सब्सिडी बैंक एकाउंट से मिलेगी, जिनके पास आधार कार्ड होगा, उन्हें नौ सिंलिंडर की खरीद पर सब्सिडी मिलेगी, जो उनके बैंक खातों में भेज दी जायेगी. जनवरी से गैस सिलिंडर की डिलिवरी के समय बाजार मूल्य उपभोक्ता को प्रदान करना होगा.
जिसका दाम हर माह अप एंड डाउन होता रहेगा. सब्सिडी का पैसा सरकार द्वारा ग्राहक के उस बैंक एकाउंट में जमा होगी, जिसका एकाउंट नंबर डिस्ट्रीब्यूटर के यहां जमा कराया है. जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें बाजार मूल्य पर ही सिलिंडर खरीदना होगा. इंडियन ऑयल द्वारा अपने ग्राहकों को आधार कार्ड बनाये जाने और उसे प्राप्त करने में हर संभव मदद करने का फैसला किया गया गया है. पहली बुकिंग के दौरान 435 रुपये उपभोक्ता के खाते में सीधे चले जायेंगे. जो अग्रिम के रूप में जमा रहेंगे. आधार कार्ड से मिलेगी सब्सिडी: नयी व्यवस्था के तहत एक जनवरी से आधार इंट्री शुरू हो जायेगी. जिनका आधार कार्ड नंबर डिस्ट्रीब्यूटर के यहां रजिस्टर्ड होगा, उन्हें सब्सिडी मिलेगी. बैंक एकाउंट भी सही है. उन्हें सही सब्सिडी के लिए सही इंट्री कर डिस्ट्रीब्यूटर के यहां करानी होगी.
उपभोक्ता के लिए जरुरी कार्य: डिस्ट्रीब्यूटर के पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर ग्राहक संख्या, मोबाइल नंबर, पता, ग्राहक का हस्ताक्षर करके जमा करायें. इसकी दो कॉपियां लेकर डिस्ट्रीब्यूटर के पास जायें. एक कॉपी को डिस्ट्रीब्यूटर रख लेगा और दूसरी कॉपी पर मुहर लगाकर उपभोक्ता को लौटा देगा. इसके बाद आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी लेकर बैंक जायें. अपना नाम, बैंक एकाउंट नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर कर जमा करायें. डिस्ट्रीब्यूटर और बैंक से मिली एक-एक रिसीविंग को अपने पास सुरक्षित रखें.
बैंक का लिस्ट तैयार कर सभी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां उपलब्ध करा दी गयी है. जिन लोगों ने आधार नहीं बनाया है. वे जल्द इसे बनायें. अब बिना आधारवालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी.
आलोक शर्मा, फील्ड ऑफिसर
कोल्हान