जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक का विस्तार कार्य शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य निदेशक डॉ प्रवीण चंद्रा ने 15 दिनों के अंदर आवश्यक संसाधनों की जानकारी सौंपने को अस्पताल अधीक्षक को कहा है. एमजीएम के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक चीजों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. विभाग द्वारा बहरागोड़ा में भी ब्लड स्टोरेज सेंटर खोला जाना है वहीं घाटशिला में ब्लड स्टोरेज सेंटर चल रहा है. इन सभी को देखते हुए ब्लड बैंक का विस्तार किया जा रहा है.
प्रतिदिन बढ़ रही है रक्त की मांग. अस्पताल अधीक्षक डॉ चौधरी ने बताया कि शहर में दिनों- दिन रक्त की मांग बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए ब्लड बैंक के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है. डॉ चौधरी ने बताया कि जल्द ही सरकार को संबंधित रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
हर साल 10 हजार यूनिट रक्त की खपत. एमजीएम अस्पताल में सालाना 10 हजार यूनिट रक्त की जरूरत होती है, लेकिन स्टाफ की कमी तथा दूसरे कारणों से ब्लड बैंक में उतना रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है.
20 की जगह पांच कर्मचारी
ब्लड बैंक में 20 कर्मचारियों की जरूरत है पर पांच ही काम कर रहे हैं. जिसके कारण कई आवश्यक फील्ड वर्क नहीं हो पाता है. प्रचार- प्रसार और योजना बनाने जैसे बुनियादी काम भी नहीं हो पा रहा है.