इसके बाद गुड फ्राइडे काे सुबह आैर शाम दाेनाें समय विशेष प्रार्थना अाैर मिस्सा बलिदान का आयाेजन किया जायेगा. शनिवार काे फिर पैशनवीक सर्विस हाेगी. रविवार काे ईस्टर का आयाेजन किया जायेगा.
रविवार काे तड़के ईस्टर के अवसर पर प्रार्थना सभा में लाेग जुटेंगे. सुबह के वक्त लाेग कैंडल जलाने कब्रिस्तान जायेंगे. इन दिनों कब्रिस्तान की साफ-सफाई का काम चल रहा है. मिस्सा बलिदान में पुराेहित शामिल हाेंगे, जाे प्रेरिताें के चरण धाेने की परंपरा निभाकर मानव सेवा आैर प्रेम करने का संकल्प दिलायेंगे.