21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड फ्राइडे व ईस्टर की तैयारियां, कब्रिस्तान की सफाई शुरू, कल शाम कलीसिया में विशेष सभा

जमशेदपुर : पाम संडे के बाद मसीही समुदाय के लाेग पैशन वीक सर्विस में जुट गये हैं. 40 दिनाें से चले आ रहे लेंट के बाद दुख भाेग सप्ताह का समापन हाेली थर्सडे काे हाेगा. इस दाैरान गुरुवार की शाम कलीसिया में विशेष सभा का आयाेजन किया जायेगा. पाम संडे के बाद से हर दिन […]

जमशेदपुर : पाम संडे के बाद मसीही समुदाय के लाेग पैशन वीक सर्विस में जुट गये हैं. 40 दिनाें से चले आ रहे लेंट के बाद दुख भाेग सप्ताह का समापन हाेली थर्सडे काे हाेगा. इस दाैरान गुरुवार की शाम कलीसिया में विशेष सभा का आयाेजन किया जायेगा. पाम संडे के बाद से हर दिन चर्च में मसीही पहुंच कर प्रभु के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

इसके बाद गुड फ्राइडे काे सुबह आैर शाम दाेनाें समय विशेष प्रार्थना अाैर मिस्सा बलिदान का आयाेजन किया जायेगा. शनिवार काे फिर पैशनवीक सर्विस हाेगी. रविवार काे ईस्टर का आयाेजन किया जायेगा.

रविवार काे तड़के ईस्टर के अवसर पर प्रार्थना सभा में लाेग जुटेंगे. सुबह के वक्त लाेग कैंडल जलाने कब्रिस्तान जायेंगे. इन दिनों कब्रिस्तान की साफ-सफाई का काम चल रहा है. मिस्सा बलिदान में पुराेहित शामिल हाेंगे, जाे प्रेरिताें के चरण धाेने की परंपरा निभाकर मानव सेवा आैर प्रेम करने का संकल्प दिलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें